क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन दिवसीय जापान दौरे पर टोक्यो पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आज होगी अहम मुलाकात

Google Oneindia News

टोक्यो। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार देर रात जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गई हैं। सुषमा स्वराज यहां नौंवी भारत-जापान कूटनीतित वार्ता में हिस्सा लेने के लिए आई हैं। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जापान के विदेश मंत्री टारो कोनो से द्वीपक्षीय मुलाकात करेंगी। सुषमा स्वराज और टारो कानो के बीच द्वीपक्षीय मुलाकात आज होगी, जिसमें दोनों देशों के बीच के अहम मुद्दों पर बातचीत होगी।

sushma

सुषमा स्वराज जापान तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंची हैं, वह यहां 28 मार्च से 30 मार्च तक रहेंगी। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों ही देशों के प्रतिनिधि भारत और जापान के अहम मुद्दों पर बात करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के हितों को ध्यान में रखते हुए बात किया जाएगा। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जापान के प्रधानमंत्री की ओर से 2017 में भारत की यात्रा ने दोनों देशों के रिश्तों को नई मजबूती प्रदान की थी, दोनों ही देशों के बीच द्वीपक्षीय संबंध में नई ऊर्जा का संचार हुआ था।

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले वर्षों में भारत और जापान के बीच द्वीपक्षीय संबंध कई मायनों में बेहतर हुए हैं। प्रधानमंत्री शिंजो अबे की सितंबर माह 2017 में भारत यात्रा के दौरान संबंधों को नई उर्जा मिली थी। जापान मौजूदा समय में भारत में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले देशों में से एक है। जापान की कई क्षेत्रों में भारत में निवेश बढ़ा है, जिसमे निर्माण, वित्त से लेकर कई अहम क्षेत्र शामिल हैं। इससे पहले 2014 में भारत और जापान के बीच स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप हुई थी, यह पार्टनशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे के दौरान हुई थी। ट

Comments
English summary
Sushma Swaraj reaches Tokyo for for 9th India-Japan Strategic Dialogue. She is on 3 day tour of Japan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X