क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए क्‍या है अल जानाद्रिया फेस्टिवल जिसके लिए सऊदी अरब पहुंचीं सुषमा स्‍वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार से तीन दिनों तक सऊदी अरब के दौरे पर होंगी। अपनी इस यात्रा के दौरान सुषमा यहां के मशहूर अल जनाद्रिया फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी।

Google Oneindia News

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार से तीन दिनों तक सऊदी अरब के दौरे पर होंगी। अपनी इस यात्रा के दौरान सुषमा यहां के मशहूर अल जनाद्रिया फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 6 से 8 फरवरी को सऊदी अरब की यात्रा पर होंगी इस दौरान सात फरवरी को सऊदी के अल जनाद्रिया महोत्सव का उद्घाटन करेंगी। इस बार इस महोत्‍सव में भारत की भी पैवेलियन है और इस पवेलियन को स्थापित करने में फिक्की का सहयोग लिया गया है। यह महोत्सव दो सप्ताह तक चलेगा।

sushma-swaraj-saudi-arabia-al-janadriyah

साल 1985 में हुई शुरुआत

  • अल जनाद्रिया सऊदी अरब का एक नेशनल कल्चरल फेस्टिवल है, जिसका आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
  • इस महोत्सव में हर वर्ष सऊदी अरब की संस्कृति और धरोहर का प्रदर्शन होता है।
  • इस फेस्टिवल की शुरुआत 1985 में हुई थी और 2018 में इसका 32वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है।
  • इस फेस्टिवल को सऊदी नेशनल गार्ड की तरफ से प्रयोजित किया जाता है।
  • खेलकूद, ट्रेडिशनल डांस, कला, इतिहास, आर्किटेक्‍चर जैसी अलग-अलग एक्टिविटीज इसमें कई तरह के रंग डाल देती हैं।
  • इस फेस्‍टिवल का मकसद सरकार की संस्‍थाओं और उसकी सेवाओं को सऊदी और अंतरराष्‍ट्रीय लोगों के सामने लाना होता है।
  • दुनियाभर के लोग इस फेस्टिवल में शिरकत करते हैं और इसका आनंद उठाते हैं।
  • भारत इस साल भारत इस फेस्टिवल में 'गेस्ट आफ आनर'देश के रूप में हिस्सा ले रहा है।
Comments
English summary
Foreign Minister Sushma Swaraj to start her Saudi Arabia visit from today. Tomorrow she will inaugurate the Janadriyah festival.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X