क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काबुल गुरुद्वारा अटैक: केरल के आतंकी ने दिया था हमले को अंजाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अफग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरुद्वारा में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान ने ली है। इस हमले में 25 सिखों की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने गुरुद्वारा हर राय साहिब पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों में से एक का नाम 'अबू खालिद अल-हिंदी' बताया है। इसके साथ ही आतंकी संगठन ने हमलावर की तस्वीर भी जारी की है।

suicide bombers who attacked a gurdwara killing 25 Sikh worshipers in Kabul from Kerala

इस हमले के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अबू खालिद-अल-हिन्दी के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। केरल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, तस्वीर दरअसल, 21 साल के मुहम्मद मुहसिन की है। जो केरल के कासरगोड का निवासी था। माना जाता है कि पिछले साल अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में उनकी मौत हो गई थी। उसकी जो फोटो सामने आई है वह आईएस ने उनकी प्रचार पत्रिका अल नाबा में 26 मार्च को प्रकाशित की गई थी। कासरगोड जिले के थ्रीकर्कीपुर का इंजीनियरिंग छात्र मुहसिन पिछले साल 18 जून को मारा गया था।

आईएस के तीन आतंकवादियों ने 25 मार्च की सुबह 7.45 बजे गुरुद्वारे में लगभग 200 उपासकों पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेड दागे थे। 6 घंटे तक चले एनकाउंटर में अफगान सुरक्षा बलों ने तीनों हमलावर को मार गिराया था और 80 बंधकों को मुक्त कर दिया गया था। यदि अबू खालिद अल-हिंदी वास्तव में मुहसिन है, तो यह महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह आईएस दूसरा भारतीय है जो आत्मघाती हमलावर बना।

मुहसिन दुबई से अफगानिस्तान के आईएस-संचालित शिविरों में चले गए थे, जहां वह टेलीग्राम समूह में सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे थे, जो कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कोझीकोड के एक इंजीनियर शजीर मंगलासरी द्वारा मंगाई गई थी, जो दुबई से अफगानिस्तान चले गए थे। मुहसिन दुबई से अफगानिस्तान के आईएस-संचालित शिविर में पहुंचा था। जो शजीर मंगलासरी के टेलीग्राम समूह में सक्रिय सदस्य था।

राहुल गांधी ने लॉकडाउन पर उठाए सवाल, कहा-भारत ब्लैक एंड व्हाइट नहीं हैराहुल गांधी ने लॉकडाउन पर उठाए सवाल, कहा-भारत ब्लैक एंड व्हाइट नहीं है

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
suicide bombers who attacked a gurdwara killing 25 Sikh worshipers in Kabul from Kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X