बगदाद में दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ाया, 20 की मौत, 40 घायल
Baghdad Sucide Attack: बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में बड़ा हमला हुआ है। दो आत्मघाती बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। इराक के गृह मंत्रालय ने बताया कि हमला राजधानी के एक खुले बाजार के बीचों-बीच किया गया।

मंत्रालय ने बताया कि पहला आत्मघाती बम हमलावर बाजार के बीच दौड़ते हुए पहुंचा और खुद को बीमार होने का नाटक किया। जैसे ही उसके चारों तरफ लोग इकठ्ठा हुए उसने खुद को उड़ा लिया। इसी दौरान दूसरा हमलावर भी वहीं मौजूद था और उसने भी खुद को उड़ा लिया।
2017 में आईएसआईएस की हार के बाद से इराक की राजधानी में आत्मघाती बम हमले की घटनाएं बहुत कम ही होती रही हैं। पिछली बार बगदाद में 2018 में आत्मघाती हमला हुआ था। ऐसे में इस आत्मघाती हमले ने सुरक्षा अधिकारियो की चिंता बढ़ा दी है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में IED ब्लास्ट, एक अधिकारी समेत 3 की मौत