क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तानाशाहों की पत्नियों से इतनी नफ़रत क्यों?

क्या महिलाओं को निशाना बनाना ज़्यादा आसान होता है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ग्रेस मुगाबे
JEKESAI NJIKIZANA/AFP/Getty Images
ग्रेस मुगाबे

एक तानाशाह से शादी करने वाली महिला को दो चीज़ें भरपूर मिलती हैं - ऐशोआराम से भरी ज़िंदगी और लोगों की नफ़रत.

ये महिलाएं लोकतंत्र की हत्या करने वाले ऐसे आदमी के साथ खड़ी नज़र आती हैं जो न सिर्फ़ देश की माली हालत तबाह करता है बल्कि जिस पर राजनीतिक विरोधियों को मरवाने या भागने पर मजबूर करने के आरोप भी लगाए जाते हैं.

ज़ाहिर है इन महिलाओं को सताए हुए आम लोगों की नाराज़गी झेलनी पड़ती है. लेकिन एक सवाल यह भी उठाया जाता है कि क्या उन्हें महिला होने की वजह से ज़्यादा ग़ुस्सा झेलना पड़ता है?

ज़िम्बाब्वे: क्या रॉबर्ट मुगाबे बहुत आगे निकल गए थे?

ग्रेस मुगाबे
JEKESAI NJIKIZANA/AFP/Getty Images
ग्रेस मुगाबे

ग्रेस ने रॉबर्ट मुगाबे का दिमाग भ्रष्ट किया!

पिछले हफ़्ते तक ज़िम्बाब्वे की प्रथम महिला रहीं ग्रेस मुगाबे शायद अफ़्रीका की सबसे ज़्यादा नापसंद की जाने वाली महिला हैं.

उनके पति रॉबर्ट मुगाबे ने 37 साल तक ज़िम्बाब्वे पर मन मुताबिक़ शासन किया. उनकी गद्दी गई, जब उन्होंने ग्रेस को अपनी विरासत सौंपने की कोशिश की.

इसके लिए ग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया गया.

रॉबर्ट मुगाबे बहुत लोकप्रिय नेता नहीं थे. ज़िम्बाब्वे के बहुत से लोगों को उनकी सरकार से कई शिकायते हैं. लेकिन फिर भी वे इस बात के लिए रॉबर्ट मुगाबे का सम्मान करते हैं कि उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लिया. इन लोगों को लगता है कि ग्रेस ने रॉबर्ट के दिमाग को भ्रष्ट किया.

लंदन के किंग्स कॉलेज में लेक्चरर डॉक्टर एलिस इवांस कहती हैं कि यह कंफ़र्मेशन बायस का मामला है. कंफ़र्मेशन बायस यानी वह स्थिति, जिसमें लोग वही देखते हैं जो वह देखना चाहते हैं. हर जानकारी, हर तथ्य की ऐसे व्याख्या की जाती है जिससे उनकी पहले से बनी हुई धारणा को बल मिले.

''यह अपनी धारणा को बचाए रखने की कोशिश है. अगर हम मुगाबे को हीरो मानते हैं तो हमारी कोशिश होगी कि उनके बारे में आ रही नकारात्मक जानकारी को किसी और के सर पर मढ़ दें. जिससे हमारा यक़ीन बना रहे.''

ज़िम्बाब्वे: सबसे उम्रदराज़ राष्ट्रपति 'नज़रबंद'

सैली मुगाबे, ग्रेस मुगाबे
Hulton Archive/Getty Images/Reuters
सैली मुगाबे, ग्रेस मुगाबे

ग्रेस, रॉबर्ट मुगाबे से बहुत छोटी हैं. उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब रॉबर्ट की पहली पत्नी सैली हेफ़्रॉन बेहद बीमार थीं. सैली आम लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थीं इसलिए यह पहली बात थी जो ग्रेस के ख़िलाफ़ गई. इसके बाद ग्रेस का वरिष्ठ नेताओं के ख़िलाफ़ खुलकर बयान देना और उनका अपमान करना भी लोगों को पसंद नहीं आया.

लेकिन लोग यह भूल गए कि 1980 में जब ज़िम्बाब्वे आज़ाद हुआ और मुगाबे प्रधानमंत्री बने, ग्रेस महज़ 15 साल की थीं. 1983 में जब सुरक्षा बलों पर हज़ारों लोगों की हत्या करने, महिलाओं से बलात्कार करने के आरोप लगे तब भी ग्रेस उस उम्र की नहीं थी कि किसी की राय बदल सकें.

ग्रेस की ऐशोआराम से भरी ज़िंदगी दूसरा मुद्दा है. मशहूर लग्ज़री फ़ैशन ब्रांड गूची के नाम पर उन्हें गूची ग्रेस भी कहा जाता है. यह पहला वाक़या नहीं है जहां किसी महिला के महंगे शौक पर उस आदमी की बर्बरता से ज़्यादा बात हो जो उस ऐशोआराम के लिए पैसे मुहैया कराता है.

मुगाबे ने दबाव किया दरकिनार, नहीं छोड़ेंगे राष्ट्रपति पद

इमेल्दा मार्कोस
TED ALJIBE/AFP/Getty Images
इमेल्दा मार्कोस

फ़र कोट, डिज़ाइनर जूते, महंगे शौक

लोगों को यह याद रहता है कि दो दशक से भी ज़्यादा समय तक फ़िलीपींस की प्रथम महिला रही इमेल्दा मार्कोस के पास एक हज़ार से ज़्यादा जोड़ी जूते थे. लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि 1986 में यह इतना बड़ा मुद्दा क्यों था. फ़र्दीनांद मार्कोस को जब सत्ता से बेदखल किया गया तब फ़िलीपींस के कई लोग ग़रीबी की वजह से नंगे पैर रहने को मजबूर थे.

1965 से 89 तक रोमानिया पर राज करने वाले निकोलाय चाउसेस्को की पत्नी इलीना जानवरों के फ़र से बने कोट पहनने के लिए मशहूर थीं.

ऐसा क्यों है कि तानाशाहों की पत्नियों के कपड़ों की उनके पति के कामों से ज़्यादा चर्चा की जाती है. इसकी एक सीधी सी वजह तो यह कि जब उनके देश की जनता भूख से तड़प रही हो तब वे ऊंची हील और महंगे कपड़े पहनकर घूमती नज़र आती हैं.

डॉक्टर इवांस कहती हैं कि उनकी ग़लतियां सामने नज़र आ जाती हैं. जबकि सरकार के, पार्टी अधिकारियों के या खुफ़िया पुलिस के सारे काम बंद दरवाज़ों के पीछे होते हैं.

ज़िम्बाब्वे संकट: ये पांच चीज़ें आपको पता होनी चाहिए

केन्या की पूर्व प्रथम महिला लूसी किबाकी
STR/AFP/Getty Images
केन्या की पूर्व प्रथम महिला लूसी किबाकी

गुस्सैल मानी जाती थीं केन्या की लूसी किबाकी

केन्या की पूर्व प्रथम महिला लूसी किबाकी राजनयिकों और पत्रकारों से नाराज़ होने के लिए बदनाम थीं. उनका आरोप था कि अधिकारी और पत्रकार उनके साथ सम्मान से पेश नहीं आते.

एक बार लूसी आधी रात को ट्रैक सूट पहने, अपने पड़ोसी की पार्टी में पहुंच गई और संगीत की आवाज़ कम करने के लिए कहा. राष्ट्रपति म्वाई किबाकी से पूछा गया कि अगर वह अपनी पत्नी को नहीं संभाल सकते तो देश को कैसे संभालेंगे.

लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स की प्रोफ़ेसर मेरी इवांस के मुताबिक़ ''ये चीज़ें डायन, बुरी पत्नी, खराब औरतों के स्टीरियोटाइप में फ़िट बैठती हैं. लोगों के पास तय खांचे हैं जिसमें एक और नया नाम जोड़ना बड़ा आसान है.''

हाल ही में एक मीम आया जिसमें ग्रेस मुगाबे की अमरीकी टेलीविज़न सीरीज़ गेम ऑफ़ थ्रोन्स की एक क़िरदार सर्सी लैनिस्टर से तुलना की गई.

रोमानिया के निकोलाय चाउसेस्को और उनकी पत्नी इलीना
Keystone/Getty Images
रोमानिया के निकोलाय चाउसेस्को और उनकी पत्नी इलीना

महिलाओं से ज़्यादा उम्मीदें?

कैथोलिक धर्म में ईसा मसीह की मां मेरी को भगवान और इंसान के बीच की कड़ी माना जाता है. धार्मिक लोग मानते हैं कि मदर मेरी के दख़ल से उन्हें माफ़ी मिल सकती है.

तानाशाहों की पत्नियों से भी ऐसी ही उम्मीद की जाती है. लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो भगवान के बजाय हम उस महिला को दोष देते हैं.

मार्च 2012 में कुछ लीक हुई ईमेल के आधार पर आरोप लगाया गया कि जिस वक़्त सीरिया में हज़ारों लोग मारे जा रहे थे, बशर अल असाद की पत्नी अस्मा असाद इंटरनेट पर 5000 डॉलर के डिज़ाइनर जूते ढूंढ रही थीं.

एग्ज़ेटर विश्वविद्यालय में रिसर्च फ़ेलो डॉक्टर थेकला मॉर्गनरोथ के मुताबिक़ किसी औरत का क्रूर होना हमें बहुत चौंकाता है. ''रिसर्च से साबित हुआ है कि हम महिलाओं से ज़्यादा नैतिकता, दया और उनके बेहतर इंसान होने की उम्मीद करते हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Such hatred from dictators husbands
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X