क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छात्रा ने लिखा सिर्फ 19 शब्दों का निबंध, पढ़कर इतनी इम्प्रेस हुई टीचर, दे डाले 100/100 अंक

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। निबंध लेखन आसान काम नहीं। और अगर बात परीक्षा में निबंध लेखन में ज्‍यादा अंक हासिल करने की हो तो हर छात्र इसमें घबराता है। इसलिए क्‍योंकि सीमित समय और शब्दों की गिनती के अनुसार ज्यादा से ज्यादा जानकारी फिट करने का प्रयास मुश्‍किल भरा होता है। लेकिन अमेरिका में जैक्सन-क्लार्क्सविले की रहने वाली एलिसन गैरेट ने एक ऐसा निबंध लिखा है जो 21वीं सदी के युग में कोई छात्र शायद ही सोच सकता है। एलिसन ने सिर्फ 19 शब्दों का एक निबंध लिखा जिसके लिए उनके टीचर ने उन्हें 100/100 अंक दिए। जहां छात्र सैंकड़ों शब्दों का निबंध लिखकर भी अच्छे अंक नहीं हासिल कर पाते। वहीं, एलिसन ने मात्र 19 शब्दों का ऐसा निबंध लिखा की उनकी टीचर को 100/100 अंक देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

छात्रा ने लिखा सिर्फ 19 शब्दों का निबंध, पढ़कर इतनी इम्प्रेस हुई टीचर, दे डाले 100/100 अंक

दरअसल हॉलीवुड की एक फिल्‍म है फाइट क्‍लब। गैरेट से उसकी टीचर ने एक फिल्‍म पर निबंध लिखने को कहा। गैरेट ने इस 19 शब्दों के निबंध में लिखा..."The first rule of fight club is you do not talk about fight club." And ended with "That's it, that's my essay.("फाइट क्लब का पहला रूल है फाइट क्लब के बारे में बात ना करना...बस" यही है मेरा निबंध)। एलिसन ने ट्वीटर पर ये निबंध और अपनी टीचर का नोट भी पोस्ट किया, जिसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और 43 हजार से ज्यादा रीट्वीट किया गया।

टीचर ने एलिसन को एक रिव्यू नोट भी दिया जिसमें लिखा था कि, 'मैंने इस ग्रेड को पाने के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया। मैंने आखिरकार ये फैसला किया कि आपको ये ग्रेड जरूर मिले। निबंध देखकर हंसी आती है और इस विशेष फिल्म के लिए आपकी समीक्षा कितनी प्रासंगिक है'। हालांकि, टीचर ने अपने फीडबैक में एलिसन को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि, ' मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप ऐसी हरकत दूसरे टीचर्स के साथ ना करना, हो सकता है कि उनके पास मेरे जैसा सेन्स ऑफ ह्यूमर ना हो'। अपने टीचर से प्रशंसा पाकर एलिसन ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उसने ट्विटर पर अपने निबंध की तस्वीर के साथ टीचर का रिव्यू भी शेयर किया। एलिसन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Read Also- VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में रो पड़ीं AAP की आतिशी मार्लेना, गौतम पर लगाया गंभीर आरोपRead Also- VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में रो पड़ीं AAP की आतिशी मार्लेना, गौतम पर लगाया गंभीर आरोप

Comments
English summary
Student receives full marks for cheeky 19-word essay.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X