क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्‍तान: पाकिस्‍तान दूतावास के बाहर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत

Google Oneindia News

काबुल। अफगानिस्‍तान में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना हुई है। यहां पर पाकिस्‍तान के वाणिज्यित दूतावास के करीब मची भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना पूर्वी अफगानिस्‍तान के जलालाबाद शहर में हुई है। यहां पर घटना के समय हजारों लोग वीजा के लिए कॉन्‍सुलेट पर इकट्ठा हुए थे।

afghanistan-stampade.jpg

यह भी पढ़ें-कश्‍मीर में बड़े आतंकी हमले की फिराक में पाकिस्‍तान आर्मी!यह भी पढ़ें-कश्‍मीर में बड़े आतंकी हमले की फिराक में पाकिस्‍तान आर्मी!

फुटबॉल स्‍टेडियम में जमा थे हजारों लोग

प्रांतीय अस्‍पताल के प्रवक्‍ता जहीर आदिल ने बताया कि कई लोग उस समय गिर गए जब वो जलालाबाद में बने स्‍टेडियम से निकलने की कोशिशें कर रहे थे। प्रांतीय काउंसिल के सदस्‍य सोराब कादरी ने बताया कि घटना के समय 15 लोगों की मौत हो गई और मरने वालों में 11 महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि 3,000 से ज्‍यादा अफगान नागरिक पाकिस्‍तान जाने के लिए जरूरी वीजा को हासिल करने के मकसद से टोकन इकट्ठा करने को आए थे। जिस स्‍टेडियम में हादसा हुआ है, वह एक फुटबॉल स्‍टेडियम है। पाकिस्‍तान कॉन्‍सुलेट की तरफ से पिछले एक हफ्ते से वीजा जारी करने की प्रक्रिया को बहाल किया गया है। सात माह से यह प्रक्रिया कोरोना वायरस महामारी के चलते बंद थी। ननगरहार और आसपास के राज्‍यों से हजारों की संख्‍या में अफगान नागरिक इकट्ठा हुए थे। ये नागरिक या तो मेडिकल वीजा या फिर अपने किसी करीबी से मिलने के लिए पाकिस्‍तान जाना चाहते थे। अफगानिस्‍तान में पाक के राजदूत मंसूर अहमद खान की तरफ से ट्वीट कर घटना के प्रति संवेदनाएं जताई हैं। उन्‍होंने साथ ही कहा कि पाकिस्‍तान नई वीजा नीति के तहत अफगान नागरिकों को वीजा देने की प्रक्रिया आगे बढ़ाना जारी रखेगा।

Comments
English summary
Stampede near Pakistan consulate in Eastern Afghanistan kills 15 people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X