क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका: राजपक्षे देंगे पीएम पद से इस्तीफा, विक्रमसिंघे को फिर मिल सकती है सत्ता की कमान

Google Oneindia News

कोलंबो। श्रीलंका में राजनीतिक उठापठक के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा देंगे। राजपक्षे के बेटे और सासंद नमल राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री शनिवार को उनके पद से इस्तीफा दे देंगे। गुरुवार को श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि राजपक्षे को 26 अक्टूबर से दावा किए गए कार्यालय की शक्तियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना द्वारा संसद के भंग करने के निर्णय को असंवैधानिक बताया था।

श्रीलंका: महिंदा राजपक्षे देंगे पीएम पद से इस्तीफा

राजपक्षे के इस निर्णय से दक्षिण एशियाई मुल्क श्रीलंका में पिछले सात हफ्ते से चल रहे विवाद को लगाम लगाने का संकत दे दिया है। बता दें कि करीब दो महीने पहले अक्टूबर में श्रीलंका में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था, जब राष्ट्रपति सिरीसेना ने रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह पर राजपक्षे को नियुक्त कर दिया था। श्रीलंकाई सुप्रीम कोर्ट लगातार राजपक्षे को सत्ता छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था।

इस सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने सिरीसेना को भी झटका देते हुए कहा था कि संसद की बर्खास्तगी अवैध थी। बता दें कि सिरीसेना ने राजपक्षे को पीएम पद पर तो बिठा दिया था, लेकिन वे कई बार संसद में अपना बहुमत साबित करने में असफल रहे और 14 और 16 नवंबर को अविश्वास प्रस्तावों में दो बार पराजित हुए, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया था।।

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो राष्ट्रपति सिरीसेना एक बार फिर विक्रमसिंघे को ही नई सरकार का गठन करने के लिए कह सकते हैं। सू्त्रों के मुताबिक, राजपक्षे की इस्तीफे के बाद श्रीलंका में अगले सप्ताह तक राजनीतिक संकट लोकतांत्रिक ढंग से एक बार फिर पटरी पर आ सकता है।

Comments
English summary
Sri Lankan PM Mahinda Rajapaksa steps down: Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X