क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका ने कचरे के 21 कंटेनर ब्रिटेन को लौटाए, लेकिन क्यों?

ये मामला दो साल पुराना है जब श्रीलंका ने ब्रिटेन से भेजे गए कंटेनरों को ज़ब्त कर लिया था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कूड़ा
Getty Images
कूड़ा

श्रीलंका ने कहा है कि वो कचरे से भरे 21 कंटेनरों को ब्रिटेन पस भेज रहा है क्योंकि इनमें ख़तरनाक चीज़ें हैं.

कस्टम अधिकारियों ने कहा कि उन्हें एक प्राइवेट कंपनी के भेजे 263 कंटेनरों में से कई में अस्पताल का कचरा मिला है.

दरअसल जो कचरा जहाज़ पर चढ़ाया गया था उसमें पुराने गद्दे, कारपेट और दरियां होनी चाहिए थीं जिनकी रीसाइक्लिंग हो सकती है.

लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कंटेनरों में प्लास्टिक और पॉलीथीन का कचरा भी मिला है.

श्रीलंका ने इन कंटेनरों को 2018 में ज़ब्त कर लिया था जिसके बाद ये मामला अदालत में गया.

इसके बाद अधिकारियों के अनुसार शनिवार को इनमें से 21 कंटेनर श्रीलंका से वापस ब्रिटेन भेज दिए गए हैं.

श्रीलंका के कस्टम विभाग के प्रवक्ता सुनील जयरत्ने ने बताया कि जो कंटेनर भेजे गए थे वो ख़तरनाक कूड़े और उसके निष्कासन को लेकर यूरोपीय यूनियन और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन था.

इंग्लैंड के पर्यावरण विभाग ने कहा कि वे कूड़े के ग़ैर-क़ानूनी निर्यात के मामले के हल के लिए प्रतिबद्ध हैं.

विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम श्रीलंका के अधिकारियों के संपर्क में हैं और हमने उनसे और जानकारी मांगी है ताकि हम आधिकारिक जांच शुरू कर सकें."

इस क्षेत्र के और कई और देशों ने भी विदेशों से आयात हुआ कूड़ा लौटाना शुरू कर दिया है.

जनवरी में मलेशिया ने ऐसे ही अवैध प्लास्टिक कूड़े के 42 कंटेनर ब्रिटेन को वापस लौटा दिए थे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Sri Lanka returned 21 containers of waste to Britain, but why?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X