क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sri Lanka Blast: आज आधी रात से राष्‍ट्रपति सिरीसेना करेंगे देश में इमरजेंसी का ऐलान

Google Oneindia News

कोलंबो। रविवार को ईस्‍टर डे के मौके पर हुए ब्‍लास्‍ट्स के बाद आज आधी रात से श्रीलंका में राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने देश में आपातकाल लगाने का ऐलान किया है। श्रीलंका की सरकार का मानना है कि हमलों को एक स्‍थानीय आतंकी संगठन जिसे नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के नाम से जानते हैं, उसने ही अंजाम दिया है। हमलों में 290 लोगों की मौत हो गई है। सरकार के प्रवक्‍ता रंजीता सेनारत्‍ने की ओर सोमवार को यह बात कही गई है। सेनारत्‍ने सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं, उन्‍होंने कहा है कि सरकार इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं आतंकी संगठन को किसी तरह का कोई अंतरराष्‍ट्रीय सपोर्ट तो नहीं हासिल था।

sri-lanka-blast-450.jpg

देश में जारी है कर्फ्यू

राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की मीडिया यूनिट की ओर से देश में स्थिति पर अहम बयान दिया गया है। इसमें कहा गया है, 'सरकार ने आतंकवाद को रोकने के लिए आपातकाल लगाने का फैसला किया है और आज आधी रात गजट जारी कर दिया जाएगा।' बयान में कहा गया है कि आतंकवाद से निबटने के लिए हर जरूरी उपाय उठाए जाएंगे लेकिन अभिव्‍यक्ति की आजादी पर कोई रोक नहीं होगी। वहीं सरकार ने यह भी कहा है कि रात के समय कर्फ्यू जारी रहेगा। सरकार के सूचना विभाग की ओर से कहा गया है रात आठ बजे से लेकर कर्फ्यू मंगलवार सुबह चार बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें-Sri Lanka: हमलों के बाद जीसस क्राइस्‍ट की यह तस्‍वीर हो रही वायरल यह भी पढ़ें-Sri Lanka: हमलों के बाद जीसस क्राइस्‍ट की यह तस्‍वीर हो रही वायरल

बाहर से मिली आतंकियों को मदद

एनटीजे के बारे में अभी ज्‍यादा कुछ नहीं मालूम है। कहा जा रहा है कि यह वही मुस्लिम संगठन है जिसने देश में भगवान बुद्ध की मूर्तियों को तोड़ा था। सेनारत्‍ने ने सोमवार को बताया है कि श्रीलंका में हुए ब्‍लास्‍ट्स के पीछे इंटरनेशनल नेटवर्क की मदद जिम्‍मेदार है। सेनारत्‍ने ने कहा, 'हम इस बात में यकीन नहीं रखते हैं कि हमलों को उन लोगों के संगठन ने अंजाम दिया है जो इस देश तक ही सीमित हैं। बिना किसी इंटरनेशनल मदद के ऐसा हमला संभव नहीं है।'

लोकसभा चुनावों से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Sri Lanka: President Maithripala Sirisena to declare emergency from midnight on Monday following Easter Day blasts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X