क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका में मस्जिदों पर हमले, मुसलमानों के खिलाफ हिंसा, देशभर में कर्फ्यू लागू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। श्रीलंका में सोमवार को मस्जिदों और मसुलमानों के घरों और दुकानों पर भीड़ की हिंसा के बाद देशभर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। देशभर में रात के कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। सोमवार को कोलंबो और आसपास के जिलों में मुस्लिम विरोधी हिंसा के बाद सरकार ने सोमवार को रात के लिए देश भर में कर्फ्यू लगाया है।

श्रीलंका में मस्जिदों पर भीड़ के हमले, देशभर में कर्फ्यू लागू

कई कस्बों में पुलिस ने दंगाईयों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं और आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया। हिंसा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि21 अप्रैल को ईस्‍टर के मौके पर राजधानी कोलंबो के फाइव स्‍टार होटल्‍स और चर्च पर हमले हुए थे। एक के बाद एक आठ सुसाइड ब्‍लास्‍ट हुए जिसमें 253 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में 40 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इन हमलों के बाद से श्रीलंका में तनाव का माहौल है। खासतौर से मुसलमानों के खिलाफ माहौल देखा जा रहा है।

पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

इससे पहले श्रीलंका में सोमवार को सोशल मीडिया पर भी बैन लगा दिया गया। माना जा रहा है कि एक पोस्‍ट की वजह से ही देश में मुसलमान विरोधी दंगे भड़के जिसके बाद देश में कई जगह फेसबुक और व्‍हाट्सएप को बैन कर दिया गया है।

रविवार को श्रीलंका के उत्‍तर-पश्चिमी हिस्‍से में स्थित चिलाव में मुसलमानों की दुकानों में तोड़-फोड़ की गई थी। सोमवार को ये हिंसा पड़ोस के इलाकों में भी फैल गई जहां मुसमलान रहते हैं। कीनियामा में एक मस्जिद पर हमला किया गया। मस्जिद में नमाज पढ़ने आए लोगों के वाहन भी जला दिए गए। श्रीलंका में करीब दस फीसदी मुसलमान रहते हैं।

<strong>Sri Lanka: 'आज हंस लो, कल रोओगे', फेसबुक पोस्‍ट के बाद मुसलमानों, मस्जिदों पर हमले, सोशल मीडिया बैन</strong>Sri Lanka: 'आज हंस लो, कल रोओगे', फेसबुक पोस्‍ट के बाद मुसलमानों, मस्जिदों पर हमले, सोशल मीडिया बैन

Comments
English summary
Sri Lanka Imposes Nationwide Curfew after mob target mosques Riots Erupt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X