क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका पुलिस ने ढेर किए 21 अप्रैल को हमलों में शामिल सभी आतंकी, पुलिस चीफ ने दी जानकारी

Google Oneindia News

कोलंबो। श्रीलंका पुलिस के कार्यवाहक चीफ ने बताया है कि 21 अप्रैल को ईस्‍टर के मौके पर हुए हमलों में शामिल सभी संदिग्‍धों को या तो मार दिया गया है या फिर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कोलंबो के फाइव स्‍टार होटलों और चर्चों पर हुए सुसाइड अटैक्‍स में 253 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से 40 विदेशी नागरिक थे। इन हमलों की जिम्‍मेदारी आईएसआईएस ने ली थी लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियों का कहना था कि हमलों में नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के आतंकी भी शामिल थे।

sri-lanka-blast

आतंकियों का खतरनाक सामान भी जब्‍त

रक्षा मंत्रालय के चंदाना विक्रमारत्‍ने की ओर से एक ऑडियो स्‍टेटमेंट जारी किया गया है। विक्रमारत्‍ने देश के एक्टिंग इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस हैं। उन्‍होंने इसमें कहा है कि सुरक्षाबलों ने उस सामान को भी जब्‍त किया है जिसे आतंकी आने वाले समय में और हमलों के लिए कर सकते थे। इन हमलों की जांच में भारत की एजेंसियां भी सहयोग कर रही हैं। श्रीलंका आर्मी के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके ने बीबीसी को दिए इंटरव्‍यू में दावा किया था कि आतंकी हमलों में शामिल हमलावर कश्‍मीर आए थे। उनका कहना है कि हमलावरों ने कश्‍मीर में ट्रेनिंग ली थी।

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने खारिज किया श्रीलंका का दावा

श्रीलंकन आर्मी चीफ का कहना है कि हमलावर कश्‍मीर के अलावा बेंगलुरु और केरल भी गए थे। लेकिन जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस बात को खारिज कर दिया है। दिलबाग सिंह ने कहा कि इस तरह का कोई भी रिकॉर्ड उनके पास नहीं है, जिनसे इस बात की तरफ इशारा मिलता हो कि आतंकियों ने हमले से पहले कश्‍मीर का दौरा किया था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'उन्‍हें इस बात की कोई जानकारी अभी तक किसी भी राजनयिक संपर्क से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जिनके नाम सोशल मीडिया पर आ रहे हैं या फिर लिए जा रहे हैं, उन्‍होंने कभी भी कश्‍मीर का दौरा नहीं किया।'

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Sri Lanka's acting police chief has told that suspects who were responsible for Easter Sunday bombing either dead or arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X