क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sri Lanka Blast: पीएम विक्रमसिंघे के मंत्री बोले इंटेलीजेंस ऑफिसर्स हमलों के बारे में जानते थे !

Google Oneindia News

कोलंबो। श्रीलंकाई राजधानी कोलंबो में ईस्‍टर के मौके पर रविवार को हुए एक के बाद एक आठ सीरियल ब्‍लास्‍ट्स ने एक दशक से चली आ रही शांति को भंग करके रख दिया है। यह ब्‍लास्‍ट्स इंटेलीजेंस एजेंसियों के अलर्ट के बावजूद हुए और अब सरकार पर भी सवालिया निशान लगने लगे हैं। श्रीलंका की सरकार में मंत्री ने आतंकी संगठन तौहीद जमात की ओर से धमकी वाली उस चिट्ठी को भी ट्वीट कर दिया है जिसमें हमलों की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें-छुट्टी मनाने के बाद ससुराल के लिए रवाना होने वाली थीं केरल की रासीना, ब्‍लास्‍ट ने ले जी जानयह भी पढ़ें-छुट्टी मनाने के बाद ससुराल के लिए रवाना होने वाली थीं केरल की रासीना, ब्‍लास्‍ट ने ले जी जान

 हमले के बारे में जानती थीं एजेंसियां

हमले के बारे में जानती थीं एजेंसियां

11 अप्रैल को चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात की ओर से चिट्ठी लिखकर कैथोलिक चर्चों और भारत के हाई कमीशन पर सुसाइड अटैक की वॉर्निंग दी गई थी। इंटेलीजेंस एजेंसियों की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। श्रीलंकाई मंत्री हारिन फर्नांडो की ओर से चिट्ठी ट्वीट की गई है। उनका दावा है कि इंटेलीजेंस एजेंसियों को हमले के बारे में मालूम था। फर्नांडो, विक्रमसिंघे की सरकार में टेलीकम्‍यूनिकेशन मिनिस्‍टर हैं।

ऑफिसर्स पर हो कार्रवाई

उन्‍होंने कहा है कि हमलों की धमकी को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। इस चिट्ठी श्रीलंका के डिप्‍टी इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस के साइन भी हैं। फर्नांडो की मानें तो कुछ इंटेलीजेंस ऑफिसर्स इस घटना से वाकिफ थे और इसलिए कार्रवाई में देरी हुई। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा कि उनके पिता को भी यही बात एक ऑफिसर से मालूम चली। फर्नांडो ने कहा है कि धमकी को नजरअंदाज करने पर गंभीर एक्‍शन लेने की जरूरत है।

पीएम ने कहा ऑफिसर्स ने नहीं दी कोई अपडेट

पीएम ने कहा ऑफिसर्स ने नहीं दी कोई अपडेट

दूसरी तरफ श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि उन्‍हें प्‍लान के बारे में तो मालूम था लेकिन अधिकारियों की ओर से न तो उन्‍हें और न ही उनके मंत्रियों को किसी तरह की कोई अपडेट दी जा रही थी। विक्रमसिंघे के मुताबिक हमलों को लेकर जांच की जरूरत है लेकिन पहले हमलावरों को तलाशने पर उन्‍होंने जोर दिया। हमलों के बाद 24 संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है और देशभर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

राष्‍ट्रपति पर विक्रमसिंघे का निशाना

राष्‍ट्रपति पर विक्रमसिंघे का निशाना

हमलों में 290 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 35 नागरिक विदेशी है। पांच भारतीय भी हमलों में मारे गए हैं। विक्रमसिंघे ने कहा कि अभी तक जितने भी नाम सामने आए हैं, वे सभी लोकल हैं। इसके बाद भी यह देखने की जरूरत है कि कहीं कोई विदेशी ताकतें तो इसमें शामिल नहीं थीं। श्रीलंका में सुरक्षाबलों का जिम्‍मेदारी राष्‍ट्रपति पर होती है। पिछले वर्ष हुए तख्‍तापलट के बाद से ही राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और पीएम विक्रमसिंघे के रिश्‍ते ठीक नहीं हैं। पीएम विक्रमसिंघे के बयान को राष्‍ट्रपति पर निशाना माना जा रहा है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी खबर पढ़ें यहां

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Sri Lanka Blast: Sri Lankan government did not take the warning by terror group regarding terror attack seriously.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X