क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका ने बैन किया बुर्का, NTJ की मस्जिद में दाखिल हुई पुलिस और ली तलाशी

Google Oneindia News

Recommended Video

Sri Lanka Blast : Sri Lanka ने Ban किया Burqa, Mosque में Investigation जारी | वनइंडिया हिंदी

कोलंबो। 21 अप्रैल को ईस्‍टर के मौके पर हुए आठ सुसाइड ब्‍लास्‍ट्स के बाद श्रीलंका ने बुर्का बैन कर दिया है। इन ब्‍लास्‍ट्स में 253 लोग मारे गए थे। श्रीलंका के राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की ओर से लगाई गई इमरजेंसी के तहत अब मुसलमान महिलाएं बुर्का नहीं पहन सकेंगी। राष्‍ट्रपति के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि ऐसा कोई भी आउटफिट जो किसी व्‍यक्ति की पहचान को छिपाने में मददगार साबित होता, उसे सरकार की तरफ से बैन कर दिया गया है। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए ब्‍लास्‍ट की जिम्‍मेदारी आईएसआईएस ने ली थी।

यह भी पढ़ें-पीएम विक्रमसिंघे ने आतंकी हमलों के बाद जनता से कहा मुझे माफ कर दीजिएयह भी पढ़ें-पीएम विक्रमसिंघे ने आतंकी हमलों के बाद जनता से कहा मुझे माफ कर दीजिए

कैबिनेट में हुई थी चर्चा

कैबिनेट में हुई थी चर्चा

श्रीलंका में बुर्का और हिजाब पर बैन का फैसला कैबिनेट में हुई चर्चा के बाद लिया गया है। सरकार की ओर से पहले कहा गया था कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की सलाह पर वह इस मसले पर मौलवियों के साथ बातचीत कर सकती है। श्रीलंका में हमलों के एक हफ्ते बाद भी देशभर के कैथोलिक चर्च सुरक्षा के चलते बंद हैं। हालांकि विक्रमसिंघे ने देश टेलीविजन पर प्रसारित एक संडे मास में हिस्‍सा लिया था जो कि कार्डिनल मैल्‍कम रंजीत के घर पर आयोजित हुआ था। मैल्‍कम रंजीत कोलंबो के आर्कबिशप हैं।

तौहीद जमात की मस्जिद में पहुंची पुलिस

तौहीद जमात की मस्जिद में पहुंची पुलिस

श्रीलंका की पुलिस रविवार की दोपहर नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) की मुख्‍य मस्जिद में दाखिल हुई थी। शनिवार का इस संगठन को श्रीलंका ने आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। एनटीजे की मस्जिद कट्टांकुडी में है। सरकार ने एनटीजे के संबंध मोहम्‍मद जाहरान के साथ बताए हैं जो इस हमले का मुख्‍य साजिशकर्ता है। हमले से पहले जाहरान के साथ छह और लोग एक वीडियो में नजर आए थे। इस वीडियो में जाहरान को चेहरा साफ नजर आ रहा था तो वहीं बाकी आतंकियों ने अपना चेहरा ढंका हुआ था। अपने संदेश में इन सभी ने आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी के साथ अपनी वफादारी साबित करने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें-हमलों में पाकिस्‍तान का भी रोल, पीएम विक्रमसिंघे ने दिया बड़ा बयानयह भी पढ़ें-हमलों में पाकिस्‍तान का भी रोल, पीएम विक्रमसिंघे ने दिया बड़ा बयान

कार्डिनल से दिया लोगों को संदेश

कार्डिनल से दिया लोगों को संदेश

कार्डिनल रंजीत ने इस मौके पर कहा, 'रविवार को विशाल तबाही हमारे हृदय की बड़ी परीक्षा है। यह एक ऐसा समय है जब आपके दिल में सवाल उठेंगे जैसे कि क्‍या वाकई ईश्‍वर हमें प्‍यार करता है, क्‍या हम आज भी एक दूसरे से प्‍यार करते हैं और क्‍या हम वाकई इंसान के दिल में जब बना सकते हैं।'

देश भर में चेकप्‍वाइंट्स

देश भर में चेकप्‍वाइंट्स

पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी तक उसने 48 और संदिग्‍धों को देश के अलग-अलग हिस्‍सों से गिरफ्तार किया है। श्रीलंका की सेना और सुरक्षाबलों ने देश के चप्‍पे-चप्‍पे पर चेकप्‍वाइंट्स लगा दिए हैं। जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनमें से दो लोग ऐसे हैं जिनके बारे में हाल में अथॉरिटीज से अपील की गई थी।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Sri Lanka has banned Burqa after Easter Sunday attacks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X