क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महज 750 रुपए में मिलेगी रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन, जनवरी से शुरू होगी अंतर्राष्ट्रीय डिलीवरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी का दूसरा दौर निःसंदेह लोगों को डरा दिया है, जिस तरह पूरी दुनिया में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में सिर्फ एक ही बात लोगों की जुबान पर है कि आखिर कब आएगा वैक्सीन। अब खुशखबरी यह है कि लगभग 91.4 फीसदी असरकारी स्पुतनिक वी वैक्सीन का वितरण जनवरी, 2021 में शुरू होने जा रही है। बड़ी बात यह है कि संभावित वैक्सीन की प्रति खुराक की कीमत लगभग 10 डॉलर से भी कम होगी। माना जा रहा है कि यह वैक्सीन समान प्रभावकारिता के स्तर के mRNA- आधारित टीकों की तुलना में काफी सस्ता है।

image-russianvaccine-1606224883.jpg hindi.oneindia.com}

Recommended Video

Coronavirus India: Sputnik V Vaccine 95% असरदार, करीब 700 रु. होगी कीमत! | वनइंडिया हिंदी

जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे है आधा दर्जन से अधिक बॉलीवुड सेलेब्स, देखिए पूरी लिस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक रूसी वैज्ञानिकों द्वारा विकसित और लगभग 91.4 फीसदी असरकारक स्पुतनिक वी की प्रति खुराक वैक्सीन भारतीय रुपयों में 750 रुपए में मिल सकती है, जिसकी दो खुराक एक व्यक्ति को लेनी होगी। हालांकि यह वैक्सीन रूसी नागरिकों के लिए मुफ्त होगी। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आईडीआईएफ) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दुनिया को दी। रूस के गामलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा संयुक्त रूप से स्पुतनिक वी को विकसित किया गया है।

russian

Lockdown Impact: 2021 में दर्जनभर से अधिक बॉलीवुड सेलेब्स बनने जा रहीं मां, देखिए पूरी लिस्ट?Lockdown Impact: 2021 में दर्जनभर से अधिक बॉलीवुड सेलेब्स बनने जा रहीं मां, देखिए पूरी लिस्ट?

बयान में कहा गया है कि स्पुतनिक वी वैक्सीन की पहली अंतर्राष्ट्रीय डिलीवरी जनवरी 2021 में विदेशी निर्माताओं के साथ मौजूदा साझेदारी के आधार पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। दूसरी ओर, क्लिीनिकल ट्रायल के दूसरे अंतरिम विश्लेषण के अनुसार स्पुतनिक वी की पहली खुराक के 28 दिनों के बाद परिणाम 91.4 फीसदी प्रभावी थी। आईडीआईएफ के सीईओ किरील दिमित्रीव ने कहा कि बेलारूस, ब्राजील, यूएई और भारत में वैक्सीन के क्लीनिकिल ट्रायल चल रहे हैं और परिणाम विभिन्न देशों के लिए उपलब्ध होंगे।

Russian

CM ममता बनर्जी ने PM मोदी से कहा, 'पश्चिम बंगाल में नियंत्रण में है कोरोना की स्थिति'CM ममता बनर्जी ने PM मोदी से कहा, 'पश्चिम बंगाल में नियंत्रण में है कोरोना की स्थिति'

हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी ने भारत में वैक्सीन के परीक्षण और वितरण के लिए रूसी एजेंसी के साथ साझेदारी की है। रूसी वैक्सीन दो रूपों में उपलब्ध होगा। पहला तरल रुप में और दूसरा लिनोफाइन्ड (फ्रीज) के रूप में मिलेगा। तरल रूपों को माइनस 18 डिग्री सेल्सियस पर संग्रहित किया जा सकता है, जबकि लियोफिनेटेड रूपों को सुरक्षित रखने के लिए 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संग्रहीत करने की जरूरत होती है।

russian

अगर समय से नहीं लगता लॉकडाउन, तो अब तक करोड़ों भारतीयों की जान ले लेता कोरोना?अगर समय से नहीं लगता लॉकडाउन, तो अब तक करोड़ों भारतीयों की जान ले लेता कोरोना?

गौरतलब है रूस ने अब तक तीन कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है। गत अगस्त में उसने अपना पहला टीका स्पुतनिक वी लांच किया था। इसके बाद गत 14 अक्टूबर को एक दूसरा वैक्सीन एपिवाकोकोरोना लांच किया था और हाल में रूस ने कोरोना के लिए तीसरा टीका विकसित करने का दावा किया है। रूस का तीसरा टीका रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज के चुमाकोव केंद्र में बनाया जा रहा है। रिपोर्ट कहती है कि इस सक्रिय वैक्सीन को दिसंबर 2020 तक मंजूरी मिलने की संभावना है।

अब गहरे समुद्र में भारत ने शुरू किया डीप ओसियन मिशन, आएगा 4000 करोड़ का खर्चअब गहरे समुद्र में भारत ने शुरू किया डीप ओसियन मिशन, आएगा 4000 करोड़ का खर्च

Comments
English summary
The second round of the coronavirus pandemic has undoubtedly frightened people, as new cases of corona are increasing all over the world, the only thing that matters is when the vaccine will finally arrive. The good news is that about 91.4% of the effective Sputnik V vaccine is scheduled to begin distribution in January 2021, and the great thing is that the potential vaccine price per dose will be less than about $ 10. This vaccine is believed to be significantly cheaper than mRNA-based vaccines of similar efficacy levels.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X