क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खराब मौसम के चलते SpaceX अंतरिक्ष मिशन को टाला गया

Google Oneindia News

फ्लोरिडा। स्पेसएक्स का एक रॉकेट नासा के पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन के साथ ड्रैगन कैप्सूल को ले कर बुधवार दोपहर को कैनेडी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से उड़ान भरने के लिए तैयार है। इसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अमेरिका की निजी कंपनी स्पेस एक्स के बनाए रॉकेट के सहारे दो अंतरिक्ष यात्री बुधवार को अंतरिक्ष के लिए रवाना हो रहे हैं। यह वही जगह है जहां से नील आर्मस्ट्रांग अपोलो के क्रू सदस्यों के साथ चांद की ऐतिहासिक यात्रा पर गए थे।

SpaceX was on the cusp of launching NASA astronauts into orbit
यह पहला मौका है जब सरकार के बजाय कोई निजी कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में लेकर जा रही है। पिछले नौ वर्ष में पहली बार अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा से उड़ान भरेंगे। रॉकेट अमेरिकी समय 4.33 बजे उड़ान भरेगा। बताया जा रहा है मौसम की खराबी के चलते रॉकेट का प्रक्षेपण 45 मिनट ले गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेंस के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में पूर्वनिर्धारित समय शाम चार बजकर 33 मिनट पर मौजूद रहने की संभावना है।

निजी कंपनी स्पेस एक्स का रॉकेट कम से कम 20 बार अंतरिक्ष स्टेशन तक सामान ले कर जा चुका है। यह पहली बार हो रहा है जब वह इंसानों को भी अपनी यात्रा में शामिल कर रहा है। मानव को अंतरिक्ष में भेजने वाला कैप्सूल विकसित करने, बनाने और ऑपरेट करने के लिए नासा ने 3 अरब अमेरिकी डॉलर की रकम स्पेस एक्स को दी हैं।

यहां देखें स्पेस एक्स का लाइव लॉन्चिंग

गौरतलब वर्ष 2011 में अटलांटिस द्वारा स्पेश शटल प्रोग्राम बंद करने के बाद यह पहला मौका है जब फ्लोरिडा से कोई एस्ट्रोनोट्स अंतरिक्ष स्टेशन के लिए लांच होगा और वर्ष 1975 में अपोलो-सोयूज मिशन के बाद अमेरिका में निर्मित पहला कैप्सूल होगा, जो मानव को ऑरबिट में लेकर जाएगा। खबरों के अनुसार 45 वें मौसम स्क्वाड्रन अंतिम उलटी गिनती तक मौसम की निगरानी रखना जारी रखेगा। यदि लॉन्च को अंतिम समय पर बंद कर दिया जाता है, तो शनिवार और रविवार (30 और 31 मई) को लॉन्चिंग के लिए बैकअप दिन तैयार किए गए हैं।

कोरोना वायरस महामारी के चलते रूस ने रद्द की BRICS और SCO समिटकोरोना वायरस महामारी के चलते रूस ने रद्द की BRICS और SCO समिट

Comments
English summary
SpaceX was on the cusp of launching NASA astronauts into orbit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X