क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंतरिक्षयात्रियों को गिरने और चोट से बचाएंगे सेंसर वाले स्‍पेसबूट्स

Google Oneindia News

मैसाच्‍यूसेट्स। वैज्ञानिकों ने अब अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में किसी भी तरह की चोट से बचाने के लिए स्‍पेशल स्‍पेस बूट्स डिजाइन किए हैं। इन बूट्स में सेंसर्स लगे हैं और बहुत छोटी-छोटी मोटर फिट की गई हैं। इन मोटर्स की वजह से अतंरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में किसी भी चीज से ठोकर खाने से बचेंगे।

spaceboots-space

<strong>पढ़ें-जूनो ने अतंरिक्ष से भेजी ज्‍यूपिटर की शानदार फोटोग्राफ</strong>पढ़ें-जूनो ने अतंरिक्ष से भेजी ज्‍यूपिटर की शानदार फोटोग्राफ

एमआईटी ने तैयार किया स्‍पेसबूट

इस स्‍पेसबूट को मैसाच्‍यूसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, एमआईटी ने डेवलप किया है। इंस्‍टीट्यूट के लिया स्‍टर्लिंग का कहना है कि ज्‍यादातर अंतरिक्षयात्री तब गिरते हैं जब स्‍पेससूट की वजह से उन्‍हें आगे क्‍या है, यह दिखाई नहीं देता है।

इसलिए इस स्‍पेसबूट में सेंसर्स फिट किए गए हैं जैसे ही कोई चीज उनके सामने आएगी, यह सेंसर्स उन्‍हें सावधान कर देंगे। स्‍पेसबूट्स के सेंसर्स उन्‍हें आगे के रास्‍ते के लिए भी गाइड करेंगे।

<strong>पढ़ें-अंतरिक्ष से एक साल बाद अपने घर वापस पहुंचा यह अंतरिक्ष यात्री</strong>पढ़ें-अंतरिक्ष से एक साल बाद अपने घर वापस पहुंचा यह अंतरिक्ष यात्री

मैपिंग की मदद से मिलेगी जानकारी

लिया के मुताबिक उनके स्‍टूडेंट्स अक्‍सर ही इस तरह के सवाल लेकर उनके पास आते थे कि सेंसर टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग कर क्‍या कुछ इस तरह की चीज डेवलप की जा सकती है जिसके जरिए मैपिंग की मदद से एक विजुअल डिस्‍प्‍ले के जरिए सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

लिया की टीम ने स्‍पेसबूट का एक प्रोटोटाइप हाल ही में कनाडा की राजधानी टोरंटो में हुई के इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ह्यूमन-कंप्‍यूटर इंट्रैक्‍शन में पेश किया था।

<strong>पढ़ें-एक साइट ने मंगल पर किया भगवान बुद्ध के नजर आने का दावा</strong>पढ़ें-एक साइट ने मंगल पर किया भगवान बुद्ध के नजर आने का दावा

कितना खतरनाक है अंतरिक्ष में गिरना

वैज्ञानिकों के मुताबिक अंतरिक्ष में अगर अंतरिक्ष यात्री गिर जाएं तो मिशन के साथ ही साथ जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है। अगर किसी अंतरिक्ष यात्री का पैर मून रॉक्‍स पर पड़ जाए तो फिर वह उसके पैर में आ जाता है।

इसके बाद स्‍पेस सूट काफी टाइम लेता और फिर ऑक्‍सीजन रिजर्व पर भी खतरा होता है। इसके अलावा अगर कोई एस्‍ट्रोनॉट गिर जाए तो फिर स्‍पेस सूट के पंचर होने के भी चांस रहते हैं।

Comments
English summary
Scientists have developed a new space boot with built-in sensors and tiny "haptic" motors whose vibrations can help astronauts avoid the risk of tripping over obstacles.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X