क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी का कोई सबूत नहीं, दक्षिण कोरियाई जासूसी एजेंसी ने रिपोर्ट को बताया आधारहीन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की एक जासूसी एजेंसी ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी हुई, इसका कोई सबूत नहीं है। एजेंसी ने बताया कि तीन सप्ताह के लिए मीडिया से गायब होने के बाद उनके हार्ट सर्जरी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी जिसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बीच कोरोना वायरस की चिंताओं के कारण सार्वजनिक गतिविधि को कम कर दिया है। बता दें कि काफी दिनों से गायब रहने के बाद किम जोंग बीते शनिवार को एक बार फिर से लोगों के बीच आए और उन्हें चौंका दिया।

South Korean detective agency said No evidence of Kim Jong Un heart surgery

मीडिया में किम जोंग अनुपस्थिति ने उनके स्वास्थ्य और मौत के बारे में अटकलों की झड़ी लगा दी थी, एक दक्षिण कोरियाई समाचार आउटलेट ने बताया किम एक हार्ट सर्जरी से उबर रहे थे, ऐसा भी कहा गया कि सर्जरी के बाद किम गंभीर खतरे में थे, कुछ अमेरिकी अधिकारी उनकी स्वास्थ्य पर खुफिया नजर बनाए हुए थे। दक्षिण कोरिया की संसदीय खुफिया समिति के सदस्यों ने राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के साथ एक बैठक के बाद कहा कि किम को लेकर सामने आई सभी रिपोर्टें आधारहीन थीं।

एनआईएस का आकलन है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी का कोई सबूत नहीं मिला है। समिति के सदस्य किम ब्युंग-की ने संवाददाताओं से कहा कि जब वह जनता की नजर से दूर थे तो उस दौरान भी वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। कम से कम उन्हें हृदय संबंधी कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है। जासूसी एजेंसी ने कहा कि किम जोंग उन ने पिछले साल के औसत 50 की तुलना में इस साल अब तक केवल 17 सार्वजनिक प्रदर्शन किए हैं, जिसे एनआईएस ने उत्तर कोरिया में संभावित कोरोना वायरस प्रकोप के चलते बताया है। किम ब्युंग-की ने बताया कि इस बीच किम जोंग उन सैन्य बलों और पार्टी-राज्य बैठकों जैसे आंतरिक मामलों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: बुद्ध पूर्णिमा के समारोह में पीएम मोदी लेंगे हिस्सा, कोरोना वारियर्स को करेंगे संबोधित

Comments
English summary
South Korean detective agency said No evidence of Kim Jong Un heart surgery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X