क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुश्‍मनी भूल कर अब नॉर्थ कोरिया के लोगों की प्‍यास बुझा रहा है साउथ कोरिया

Google Oneindia News

सियोल। साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया जो पिछले छह दशकों से दुश्‍मन थे अब इस कदर करीब आ चुके हैं कि एक देश दूसरे देश के नागरिकों की प्‍यास बुझा रहा है। साउथ कोरिया ने पिछले माह लायजन ऑफिस खोलने के बाद नॉर्थ कोरिया के नागरिकों के लिए पानी की सप्‍लाई शुरू कर दी है। केसोंग इलाके में बसे लोगों को अब साउथ कोरिया की तरफ से पानी मिल रहा है। साउथ कोरिया की यूनिफिकेशन मिनिस्‍ट्री की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

north-korea-south-korea-water-supply.jpg

रोजाना हजारों टन पानी सप्‍लाई

केसोंग इंडस्‍ट्रीयल कॉम्‍प्‍लेक्‍स (केआईसी) और स्‍थानीय नागरिकों को सियोल की तरफ से पानी की आपूर्ति की जा रही है। साउथ कोरिया ने पानी की सप्‍लाई के लिए प्‍यूरीफिकेशन प्‍लांट्स लगाए हैं और साथ ही साथ कई डिस्‍ट्रीब्‍यूशन स्‍टेशंस का भी स्‍थापित किया गया है। ये स्‍टेशंस पास वोल्‍गो रिजर्ववॉयर से पानी की सप्‍लाई नॉर्थ कोरियन नागरिकों के लिए कर रहे हैं। ट्रीटमेंट प्‍लांट्स के जरिए करीब 60,000 टन से ज्‍यादा पानी का उत्‍पादन रोजाना हो रहा है। सियोल करीब 45,000 टन से लेकर 15,000 टन तक का पानी इंडस्‍ट्रीयल पार्क और केसोंग शहर को सप्‍लाई कर रहा है। इस इंडस्‍ट्रीयल पार्क को फरवरी 2016 में बंद कर दिया गया था।

प्रतिबंधों का उल्‍लंघन नहीं पानी की सप्‍लाई

साउथ कोरिया की तरफ से सितंबर से ही पानी की सप्‍लाई की जा रही है। यूनिफिेकेशन मिनिस्‍ट्री की ओर से कहा गया है कि पानी की आपूर्ति करना नॉर्थ कोरिया के खिलाफ लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं करता। उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रम को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं। साउथ कोरिया ने उत्तर कोरिया के परमाणु और लंबी दूरी के रॉकेट के परीक्षण के बाद फरवरी 2016 में केसोंग फैक्टरी पार्क को बंद कर दिया था और साथ ही पानी तथा बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी थी।

Comments
English summary
South Korea has since the opening of an inter-Korean liaison office last month been providing water for North Koreans living in the Kaesong area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X