क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COVID-19: ब्रिटेन में आई एक और मुसीबत, अब मिले साउथ अफ्रीकन वेरिएंट के दो मरीज

Google Oneindia News

COVID-19 in UK: पूरी दुनिया चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस से परेशान है। अमेरिका, भारत, रूस, ब्रिटेन समेत कई देशों ने कड़ी मेहनत के बाद कोरोना वायरस की वैक्सीन बना तो ली, लेकिन अब एक नई मुसीबत आ गई है, जहां ब्रिटेन और साउथ अफ्रीफा में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान हुई है। ये स्ट्रेन यानी नया वायरस पहले से ज्यादा सक्रिय है। अब ब्रिटेन ने दावा किया है कि उसके यहां साउथ अफ्रीका वाला नया स्ट्रेन भी पहुंच गया है।

South African

यूके के हेल्थ सेक्रेट्री मैट हैंकॉक ने बुधवार को दावा किया कि साउथ अफ्रीका में जो कोरोना का नया स्ट्रेन मिला था, उसके दो केस यूके में भी सामने आए हैं। पहले पता चले वेरिएंट की तरह ये वाला वायरस भी तेजी से फैलने में माहिर है। ऐसे में विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि यूके में अब कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा बड़ी होगी। उनके मुताबिक नए वेरिएंट ऐसे यात्रियों के अंदर मिले जो हाल ही में साउथ अफ्रीका की यात्रा करके आए थे।

मैट हैंकॉक ने आगे कहा कि ये नए वेरिएंट इसलिए भी चिंता का विषय हैं, क्योंकि ये तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाते हैं। साथ ही अफ्रीका वाला वायरस यूके में मिले नए वेरिएंट से ज्यादा सक्रिय है। वहीं नए वायरस का पता चलते ही यूके ने साउथ अफ्रीका पर तत्काल प्रभाव से यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि हाल ही में जो लोग वहां से आए हैं उनको भी खोजकर आइसोलेट किया जा रहा है।

कोरोना वैक्सीन वितरण की मजबूती के लिए IT मंत्रालय ने शुरू किया CoWin चैलेंज, जीतने वालों को मिलेंगे 3.85 करोड़कोरोना वैक्सीन वितरण की मजबूती के लिए IT मंत्रालय ने शुरू किया CoWin चैलेंज, जीतने वालों को मिलेंगे 3.85 करोड़

हैंकॉक ने बताया कि पोर्टन डाउन के वैज्ञानिक नए म्युटेशन पर रिसर्च कर रहे हैं। साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वैक्सीन से जुड़े डेटा को नियामक के सामने पेश किया है, जबकि फाइजर की वैक्सीन के शॉट लोगों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि 2020 हर किसी के लिए कितना कठिन रहा है, लेकिन हमें अब हार नहीं माननी चाहिए। आपको बता दें कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ब्रिटेन ने अपने यहां सख्त लॉकडाउन लागू किया है।

Comments
English summary
South African coronavirus variant found in uk- Matt Hancock
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X