क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2015 में भी आईएसआईएस ने ली कई मासूम लोगों की जान

Google Oneindia News

लंदन। जून 2014 में इराक से आईएसआईएस नाम के उस राक्षस ने दुनिया को डराना शुरू कर दिया है जिसे नियंत्रित करना अमेरिका और रूस के लिए भी मुश्किल साबित हुआ।

साल 2015 में इस संगठन के खिलाफ हुए हमलों की वजह से दुनिया में एक युद्ध जैसा माहौल बन गया लेकिन उसके बावजूद संगठन की दहशतगर्दी कम होने के बजाय बढ़ती ही गई।

वर्ष 2015 की शुरुआत फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित शार्ली हेब्‍दो के ऑफिस पर हुए आतंकी हमले के साथ हुई थी। शायद वर्ष का अंत भी फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमलों से हो रहा है।

इसके साथ ही साथ इस वर्ष आईएसआईएस ने एक पैसेंजर जेट को उड़ा दिया तो वहीं जॉर्डन के पायलट को जिंदा जलाने तक जैसे कारनामों को अंजाम दिया गया।

आगे की स्‍लाइड्स में नजर डालिए इस वर्ष आईएसआईएस की ओर से अंजाम दी गई कुछ आतंकी वारदातों पर।

शार्ली हेब्‍दो ऑफिस बना निशाना

शार्ली हेब्‍दो ऑफिस बना निशाना

सात जनवरी 2015 को फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित मैगजीन शार्ली हेब्‍दो के ऑफिस पर आतंकियों ने फायरिंग की। एक कार्टून की वजह से ऑफिस को निशाना बनाया गया। इस घटना में जहां चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं नौ लोग घायल हो गए।

पायलट को जलाया जिंदा

पायलट को जलाया जिंदा

आईएसआईएस ने जॉर्डन एयरफोर्स के पायलट को मुआत-अल-कसाब जो संगठन की गिरफ्त में थे, उन्‍हें जिंदा जलाकर मार दिया था।

जापान में भी दहशत

जापान में भी दहशत

जॉर्डन के पायलट की हत्‍या की निंदा करने के बदले में आईएसआईएस ने दो जापानी बंधकों की हत्‍या कर दी। इनमें से एक कांजी गोटो एक जर्नलिस्‍ट थे तो एक और जापानी नागरिक हारुना याकुवा भी थे जिनकी हत्‍या की गई।

लोगों को बिल्डिंग से फेंका नीचे

लोगों को बिल्डिंग से फेंका नीचे

सीरिया के राक्‍का शहर में आईएसआईएस आतंकियों ने लोंगों को शरिया कोर्ट से नीचे फेंकने जैसी घटना को भी अंजाम दिया।

टूरिस्‍ट्स पर फायरिंग

टूरिस्‍ट्स पर फायरिंग

ट्यूनीशिया के बारडो नेशनल म्‍यूजियम में आईएसआईएस आतंकियों ने हमला कर दिया था। मार्च में हुए इस आतंकी हमले में कुछ टूरिस्‍ट्स को बंधक बनाकर फायरिंग हुई इसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी।

मस्‍जिद पर हमला

मस्‍जिद पर हमला

यमन की राजधानी सना स्थित दो शिया मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में 142 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 350 से ज्‍यादा लोग इसमें घायल हो गए थे।

बॉस का काटा गला

बॉस का काटा गला

फ्रांस के सेंट क्‍वैंटिन फैलावियर में आईएसआईएस आतंकी ने पहले अपने बॉस का गला काट दिया और फिर कार को फैक्‍ट्री के बाहर रखे गैस सिलेंडर में ब्‍लास्‍ट कर दिया।

शिया मार्केट में ब्‍लास्‍ट

शिया मार्केट में ब्‍लास्‍ट

इराक की शिया खान बानी सदाई मार्केट में आईएसआईएस की ओर से सुसाइड ब्‍लास्‍ट हुआ। इस ब्‍लास्‍ट में करीब 130 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं करीब 150 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए थे।

टर्की में सुसाइड ब्‍लास्‍ट

टर्की में सुसाइड ब्‍लास्‍ट

टर्की की राजधानी अंकारा में एक रैली के दौरान दो आतंकी हमले हुए। इन हमलों में 102 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई तो वहीं 400 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए।

रूस का पैसेंजर जेट ब्‍लास्‍ट

रूस का पैसेंजर जेट ब्‍लास्‍ट

इजिप्‍ट से सेंट पीट्सबर्ग के लिए निकले रशियन एयरलाइंस मेट्रोजेट के पैसेंजर जेट को आईएसआईएस आतंकियों ने ब्‍लास्‍ट कर उड़ा दिया। इस हमले में सभी 224 यात्रियों की मौत हो गई थी।

पेरिस आतंकी हमला

पेरिस आतंकी हमला

13 नवंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आठ सीरियल ब्‍लास्‍ट्स हुए। इन ब्‍लास्‍ट्स में जहां 130 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं 368 लोग घायल हो गए थे।

रूस के जासूस का काटा गला

रूस के जासूस का काटा गला

सीरिया के राक्‍का शहर में आईएसआईएस आतंकी ने रूस के एक जासूस को गला काट कर मार डाला। आतंकियों ने यह काम रूस को चेतावनी देने के लिए किया था।

15 लोगों को मारी गोली

15 लोगों को मारी गोली

मार्च में इराक के गारमा शहर में आतंकियों ने 15 इराकियों लाइन में खड़ा करके उनके सिर के पीछे गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी थी।

कायला म्‍यूलर की हत्‍या

कायला म्‍यूलर की हत्‍या

दिसंबर 2012 में किडनैप हुई अमेरिकी मानवाधिकार कार्यकर्ता कायला जीन म्‍यूलर की इस वर्ष फरवरी में हत्‍या कर दी गई। आईएसआईएस की ओर से बयान आया था कि हवाई हमलों में उसकी मौत हो गई है जबकि लोगों का मानना था कि आईएसआईएस ने उसकी हत्‍या की है।

English summary
ISIS becomes more powerful in 2015 and even after a war like situation, this terror organisation is beyond control.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X