क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में है 'हाइजैक' हुआ मलेशियायी विमान एमएच 370!

Google Oneindia News

mh370.india
कुआलालंपुर। शनिवार को मलेशियन फ्लाइट एमएच 370 को गायब हुए पूरा एक हफ्ता हो गया। मलेशियन प्रधानमंत्री नजीब रज्‍जाक ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और उन्‍होंने आशंका जताई कि बोइंग 777 वाली इस फ्लाइट को हाइजैक कर लिया गया है। इस फ्लाइट की जांच में शामिल अमेरिकी जांचकर्ताओं को इस बात की आशंका है कि इस फ्लाइट को भारत में अंडमान इलाके में ले आया गया है। मतलब अगर यह फ्लाइट हाइजैक हुई है तो अभी यह भारत में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर एमएच 370 भारत कैसे पहुंची?

पढ़ें- लापता विमान में फंसे यात्री के मोबाइल पर गई मिस्ड कॉल

दो दिन पहले ही अमेरिकी जांचकर्ता इस नतीजे पर पहुंच गए थे कि इस फ्लाइट को हाइजैक कर लिया गया है। लेकिन मलेशियन एयरलाइन के अधिकारी और एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस इस बात को मानने से इंकार करते आ रहे थे।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक टेकऑक करने के थोड़ी देर बाद ही यह फ्लाइट रडार से बाहर हो गई थी। मलेशियन एविएशन अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस तरह के कोई भी डाटा नहीं मिले जिनसे इस बात का इशारा मिलता हो कि यह फ्लाइट काफी देर तक हवा में थी। जांचकर्ता अपनी बात पर कायम हैं और उनका कहना है कि यह फ्लाइट काफी देर तक हवा में थी। अगर ऐसा है तो फिर इस बात की पूरी संभावना है कि इस फ्लाइट को अंडमान ले आया गया है।

इस बात की संभावना है कि इस फ्लाइट को अंडमान ले आया गया है

जांचकर्ताओं के मुताबिक इस फ्लाइट के दो कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम को टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही स्विच ऑफ कर दिया गया था। फ्लाइट का डाटा रिपोर्टिंग सिस्‍टम जहां 1:07 मिनट पर ऑफ किया गया तो वहीं फ्लाइट के दूसरे ट्रांसपोंडर को 1:21 मिनट पर ही स्विच ऑफ कर दिया गया था।

जांचकर्ताओं के मुताबिक या तो पायलट या फिर फ्लाइट में ही मौजूद किसी संदिग्‍ध शख्‍स ने इस काम को अंजाम दिया है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि फ्लाइट रडार डिटेक्‍शन से बची रहे। जांचकर्ताओं ने एमएच370 में लगे रोल्‍स रॉयस इंजन के ऑटोमैटिक डाउनलोडेड डाटा के एनासलिसिस के आधार पर यह बात कही गई है।

ट्रांसपोंडर किसी भी विमान की ऐसी डिवाइस होते हैं जो उन इलेक्‍ट्रॉनिक सिग्‍नलों को छोड़ते हैं जिनके जरिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की स्‍क्रीन पर फ्लाइट की मौजूदा स्थिति की पल-पल की जानकारी डिस्‍प्‍ले होती रहती है।

मलेशिया के प्रधानमंत्री और जांचकर्ताओं ने माना है कि टेकऑफ के एक घंटे बाद ही ट्रांसपोंडर स्विच ऑफ हो गए।

जांचकर्ता मान रहे हैं कि इस फ्लाइट को आखिरी लोकेशन से सैंकड़ों मील दूर ले जाया गया है और विशेषज्ञों के मुताबिक अगर ऐसा है तो इस बात की पूरी संभावना है कि यह अंडमान में ही कहीं मौजूद है।

Comments
English summary
Malaysian PM doubted that missing flight MH370 has been hijacked, if officials are believed then the flight MH370 is in Andman area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X