क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यहां छोटे बंदरों को चेन में बांधकर मशीन की तरह करवाया जा रहा काम, इस बिजनेस से लोग कमा रहे करोड़ों रुपये

Google Oneindia News

थाईलैंड। आज के समय में जंगली जानवरों के साथ अत्याचार काफी बढ़ गया है। हमें रोजाना ऐसी कई खबरें सुनने को मिलती हैं, जिनमें जानवरों के साथ अत्याचार के बारे में बताया जाता है। इस बीच जानवरों से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है, जो मानवता को ही शर्मसार कर रही है। ये खबर थाईलैंड से आई है, जहां छोटे बंदरों को उनकी मां से छीनकर मशीन की तरह काम कराया जाता है। इन बंदरों से ये काम नारियल के बिजनेस में कराया जाता है। हाल ही में जानवरों के लिए दुनियाभर में काम करने वाले गैर-सरकारी संस्थान पेटा (PETA) ने इसका भंडाफोड़ किया है।

नारियल के बिजनेस में होता है बंदरों का इस्तेमाल

नारियल के बिजनेस में होता है बंदरों का इस्तेमाल

घटना थाईलैंड की है, जहां इन बंदरों से नारियल के बिजनेस में काम कराया जाता है। थाईलैंड नारियल दूध के दुनिया के बड़े उत्पादक देशों में गिना जाता है। यहां इस इंडस्ट्री में 400 मिलियन डॉलर का कारोबार होता है। जो पूरी तरह से बंदरों पर चल रही है। बंदरों से गुलाम की तरह काम कराए जाने की बात का पता चलने के बाद इन प्रोडक्टस का अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में विरोध हो रहा है। पेटा ने आरोप लगाया है कि थाई उत्पादनकर्ता बंदरों का शोषण करते हैं। इनसे मशीनों की तरह नारियल तुड़वाए जाते हैं।

अब प्रोडक्ट पर कोड लगाने की योजना

अब प्रोडक्ट पर कोड लगाने की योजना

इस विरोध के बीच देश के वाणिज्य मंत्रालय, पशु कल्याण एजेंसी के अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि बुधवार को बैंकॉक में मिले और कई उपायों को अपनाने पर सहमत हुए हैं। इन उपायों के तहत प्रोडक्ट के पैकेट पर कोड लगाया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि संबंधित सामान का उत्पादन किस तरह से किया गया है। इससे ये भी पता चलेगा कि कहीं इस काम के लिए बंदरों का तो इस्तेमाल नहीं हुआ है। पेटा की रिपोर्ट आने से बाद से हर जगर इस घटना का विरोध हो रहा है। कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन की सुपरमार्केट्स ने थाई नारियल प्रोडक्ट बेचना बंद कर दिया है।

प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की मांग

प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की मांग

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी सेमंड्स ने भी इसे लेकर ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने लोगों से ऐसे प्रोडक्ट को बॉयकॉट करने को कहा है, जिनमें बंदरों का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही पेटा का कहना है कि आठ खेतों में जांच की गई थी, जिसके बाद कई बंदरों के ट्रेनिंग स्कूल का पता चला। हैरान करने वाली बात ये थीं कि इन बंदरों को चेन में जकड़कर रखा जाता है, इनसे काम लेने के बाद इन्हें पिंजड़ों में बंद कर दिया जाता है। इन्हें जबरन पेड़ पर चढ़ाकर नारियल तुड़वाए जाते हैं। इस संगठन ने थाईलैंड की सरकार से बंदरों से गुलामी कराने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

हर खेत में ऐसा नहीं हो रहा

हर खेत में ऐसा नहीं हो रहा

हालांकि हर खेत में ऐसा नहीं हो रहा है। कई जगह इंसान खुद ही नारियल तोड़ने का काम कर रहे हैं। अगर उनका हाथ नहीं पहुंचता तो वो इसके लिए बांस जैसी चीजों की सहायता ले रहे हैं। आमतौर पर दूध के उत्पादन वाले नारियल पेड़ों की ऊंचाई 15 मीटर तक की होती है। जिसके लिए नारियल तोड़ने हेतु आमतौर पर बंदरों का इस्तेमाल होता है। बंदरों को ट्रेनिंग देने वाले स्कूल के सोनजाई साइकू नामक शख्स का कहना है, 'हमें ये समझना होगा कि ऊंचे पेड़ों पर चढ़ना इंसानों के लिए खतरनाक है। इससे चोट भी लग सकती है और मौत भी हो सकती है।'

हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी में जहरीले सांप और आदमी के बीच हुई लड़ाई, पैर पर लिपटा और फिर... Video वायरलहाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी में जहरीले सांप और आदमी के बीच हुई लड़ाई, पैर पर लिपटा और फिर... Video वायरल

Comments
English summary
slave monkeys used for coconut harvesting business and being abused in thailand watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X