क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका: हवाई में स्काई डाइविंग विमान क्रैश, सभी 11 लोगों की मौत

Google Oneindia News

हवाई। अमेरिका के हवाई में एक स्‍काइडाइविंग प्‍लेन के क्रैश होने से इसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों ने इस हादसे को देखा, उन्‍होंने बताया कि प्‍लेन टेक ऑफ करने के बाद बाद काफी नीचे उड़ रहा था। अचानक दो बार पलटा और फिर जमीन पर टकरा गया। इसके बाद इसमें जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे को साल 2015 के बाद से हुआ अब तक का सबसे बुरा हादसा करार दिया जा रहा है। जो प्‍लेन क्रैश हुआ वह ट्विन इंजन वाला किंग एयरप्‍लेन था और घटना डिलींघम एयरफील्‍ड पर हुई। यह जगह ओआहू में एक छोटा सा एयरपोर्ट है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रवक्‍ता की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

hawaii-plane-crash.jpg

साल 2015 के बाद बड़ी घटना

अधिकारियों की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि घटना में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। होनोलुलू के फायर चीफ मैन्‍युल नेवेस ने बताया कि अराईवल के समस प्‍लेन पूरी तरह से आग के गोले में तब्‍दील हो गया। मौके पर जो पहली टीम मौजूद थी, उसने ही इस प्‍लेन में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। नेवेस ने कहा कि प्‍लेन को स्‍काइ‍डाइविंग ऑपरेशंस के लिए प्रयोग किया गया था। कुछ पीड़‍ित ऐसे थे जिनके परिवार वाले एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे थे। नेवेस की मानें तो उन्‍हें हवाई एक फायरफाइटर्स के तौर पर काम करते हुए करीब 40 वर्ष हो चुके हैं और यह अब तक का सबसे दुखद एक्‍सीडेंट है।

यह प्लेन एयरपोर्ट के करीब दीवार के पास ही क्रैश हुआ और यह जगह रनवे से थोड़ी दूरी पर है। घटना स्‍थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्‍लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था कि अचानक क्रैश हो गया। एबीसी न्‍यूज की ओर से बताया गया है साल 2015 में जब एक अमेरिकी सिविलयन प्‍लेन क्रैश हुआ था जो उस घटना में नौ लोगों की मौत हुई थी। वहीं जुलाई 2017 में एक मिलिट्री प्‍लेन मिसिसिपी में क्रैश हुआ था और उस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई थी।

Comments
English summary
A skydiving plane crash in Hawaii, US, all 11 people have died.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X