क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेक्‍सास: ऑस्टिन में फिर से फेडएक्‍स के पार्सल में ब्‍लास्‍ट, दो की मौत

मंगलवार को अमेरिकी राज्‍य टेक्‍सास के ऑस्टिन में फेडएक्‍स के छठें पार्सल में ब्‍लास्‍ट हुआ है। इस ब्‍लास्‍ट में दो लोगों की मौत हो चुकी है और इमरजेंसी टीमें फिलहाल घटनास्‍थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस बार यह ब्‍लास्‍ट एक गुडविल स्‍टोर में हुआ है।

Google Oneindia News

टेक्‍सास। मंगलवार को अमेरिकी राज्‍य टेक्‍सास के ऑस्टिन में फेडएक्‍स के छठे पार्सल में ब्‍लास्‍ट हुआ है। इस ब्‍लास्‍ट में दो लोगों की मौत हो चुकी है और इमरजेंसी टीमें फिलहाल घटनास्‍थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस बार यह ब्‍लास्‍ट एक गुडविल स्‍टोर में हुआ है। हालांकि पुलिस और अथॉरिटीज का कहना है कि इन ब्‍लास्‍ट का हाल ही में हुई बॉम्बिंग्‍स से कोई लेना देना नहीं हैं। दो मार्च को टेक्‍सास में एक के बाद एक कई ब्‍लास्‍ट हुए थे जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे। इसके बाद 20 मार्च को भी यहां पर ब्‍लास्‍ट हुए थे जिसमें पार्सल के अंदर एक्‍सप्‍लोसिव डिवाइसेज थीं और इन पार्सल को ठीक से स्‍कैन नहीं किया गया था।

austin-texas-blast-fedex.jpg

ऑस्टिन में डरे हुए हैं लोग

पुलिस और इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि एक डिवाइस के ब्‍लास्‍ट होने से 30 वर्ष की आयु का व्‍यक्ति घायल हो गया है। आसपास के स्‍टोर, शॉपिंग सेंटर और रेस्‍टोरेंट्स को ब्‍लास्‍ट के बाद खाली करा लिया गया है। पुलिस और यूएस ब्‍यूरो ऑफ एल्‍कोहल, टोबैको, फायरआर्म्‍स एंड एक्‍सप्‍लोसिव्‍स की ओर से कहा गया है कि पहले हुए ब्‍लास्‍ट से इस ब्‍लास्‍ट का कोई संबंध नहीं है। गुडविल टेक्‍सास स्‍टोर के प्रेसीडेंट और सीईओ गैरी डेविस का कहना है कि डिवाइस एक बैग में थी और जिस समय वर्कर इसे मूव कर रहे थे, इसमें ब्‍लास्‍ट हो गया। उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने बड़े से गत्‍ते के डिब्‍बे में पूरी डोनेशन को रखा था। उनका कहना था कि इस समय ऑस्टिन में हालात ऐसे हैं कि अगर कोई भी डिवाइस ब्‍लास्‍ट होती है तो हर कोई घबरा जाता है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अथॉरिटीज से इसकी तह तक जाने को कहा है। उनका कहना है कि जो भी इसके लिए जिम्‍मेदार होगा उसके साथ उचित बर्ताव किया जाएगा। उन्‍होंने इस घटना को एक खतरनाक घटना करार दिया है। फेडएक्‍स की ओर से भी कहा गया है कि टेक्‍सास के उस केंद्र पर वह हर पैकेट की स्‍क्रीनिंग करेगी जहां पर ब्‍लास्‍ट हुआ है। फेडएक्‍स के मैनेजर ने कहा है कि कंपनी ऐसी घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने जा रही है।

Comments
English summary
Sixth FedEx parcel bomb blast in Austin, Texas: 2 dead nd President Donald Trump has called it sick.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X