क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

माइकल जैक्सन की बहन 50 साल की उम्र में हुईं प्रेग्नेंट, कैसे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की बहन और अमेरिकी गायिका जेनेट जैकसन काफी चर्चित हैं, वजह हैं उनका पचास साल की उम्र में गर्भधारण करना। उन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वो अपने बेबी बंप के साथ दिख रही हैं और इस बात को क्लियर किया है कि वो सच में नैचुरल रूप से मां बनने जा रही हैं।

आया नया ट्रेंड, ताकि मोबाइल पर धड़ल्‍ले से बात कर सकें गर्भवती महिलाएं!आया नया ट्रेंड, ताकि मोबाइल पर धड़ल्‍ले से बात कर सकें गर्भवती महिलाएं!

जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई है कि क्या ऐसा संभव है क्योंकि महिलाओं को 50 साल की उम्र में तो रजोनिवृति शुरू हो जाती है और इस दौरान कोई भी महिला गर्भधारण नहीं कर सकती है, ऐसे में जेनेट की बात पर भरोसा कैसे किया जाए, हां ये तभी संभव है जब जेनेट ने आईवीएफ का सहारा लिया हो।

Pics: थम गई सांसे जब रैंप पर मॉडल्स संग सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया कैट-वॉकPics: थम गई सांसे जब रैंप पर मॉडल्स संग सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया कैट-वॉक

लेकिन नहीं, ऐसा संभव है, मेडिकल साइंस ने आज इतनी तरक्की कर ली है जिसके चलते वो 50 साल की उम्र में भी मातृत्व का सुख ले सकती है। दरअसल डॉक्टरों के मुताबिक आज की लाइफस्टाइल के चलते महिलाओं में उम्र से पहले हार्मोंस डेवलप होते हैं इसलिए आज लड़कियों को मासिक-धर्म 9 साल की अवस्था से शुरू होता है और इसलिए जरूरी नहीं कि रजोनिवृति 50 साल की अवस्था में हो।

आखिर भारतीय इतना सोना क्यों खरीदते हैं?आखिर भारतीय इतना सोना क्यों खरीदते हैं?

अक्सर महिलाएं मासिक-चक्र के अनियमित होने पर कयास लगा लेती हैं कि वो रजोनिवृति की शिकार हो गई हैं और इस कारण अब वो गर्भधारण नहीं कर सकती हैं लेकिन ऐसा सोचना गलत है क्योंकि मासिक धर्म के समय को निर्धारित कर पाना मुश्किल होता है। हो सकता है कि एक महीने आपको मासिक धर्म हो और दूसरे महीने ये ना हो।

डिप्रेशन है धीमा-जहर, बचना है तो अपनाइए 'मस्तानी' के टिप्सडिप्रेशन है धीमा-जहर, बचना है तो अपनाइए 'मस्तानी' के टिप्स

लेकिन इसका तत्पर्य यह नहीं की आपको रजोनिवृति है। रजोनिवृति की स्थिति में आपको कम से कम बारह महीनों तक कोई मासिक धर्म नहीं होता है। यदि अब भी आपको मासिक धर्म में अनियमितता है तो इसका मतलब है कि आप शायद अभी भी ऑव्युलेटिंग कर रही हैं और गर्भवती हो सकती हैं। हालांकि ये 10 में से केवल 2 लोगों के साथ हो सकता है।

हेल्थ और वेल्थ चाहिए तो करें राशि के मुताबिक उपाय...हेल्थ और वेल्थ चाहिए तो करें राशि के मुताबिक उपाय...

और शायद यही अमेरिका गायिका जेनेट जैकसन के साथ भी हुआ है इसलिए उनकी नार्मल प्रेग्नेंसी होने के पूरे चांसेज है। हालांकि मेडिकल भाषा में जेनेट के गर्भधारण को लेट एज प्रेग्नेंसी कहते हैं। अपने बारे में बात करते हुए जेनेट ने कहा कि उन्हें वो सारी दिक्कतें हो रही हैं जो कि एक नार्मल महिला को होती हैं, हालांकि वो अपने आने वाले बच्चे को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

'चिकनगुनिया' के कारण हो रहा है जोड़ों में दर्द तो अपनाएं ये नुस्‍खे'चिकनगुनिया' के कारण हो रहा है जोड़ों में दर्द तो अपनाएं ये नुस्‍खे

आपको बता दें कि अमेरिका गायिका जेनेट जैकसन ने ने 2012 में विसेम अल माना से शादी की थी, दोनों की ये पहली संतान होगी।

Comments
English summary
Janet Jackson has confirmed that she is pregnant at the age of 50.Pregnancy over age 50 has, over recent years, become more possible for women, due to recent advances in assisted reproductive technology, in particular egg donation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X