क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगापुर: बजट में बचे पैसे से नागरिकों को बोनस बांटेगी सरकार, एकाउंट में आएंगे डॉलर्स

सिंगापुर ने अपने सभी नागरिकों को अतिरिक्‍त बजट में से बोनस देने का ऐलान किया है। सिंगापुर के वित्‍त मंत्री ने एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की। वित्‍त मंत्री की इस ट्वीट के मुताबिक सिंगापुर में 21 वर्ष और इससे ज्‍यादा उम्र के सभी नागरिकों को 300 सिंगापुर डॉलर बोनस दिया जाएगा।

Google Oneindia News

सिंगापुर। सिंगापुर ने अपने सभी नागरिकों को अतिरिक्‍त बजट में से बोनस देने का ऐलान किया है। सिंगापुर के वित्‍त मंत्री ने एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की। वित्‍त मंत्री की इस ट्वीट के मुताबिक सिंगापुर में 21 वर्ष और इससे ज्‍यादा उम्र के सभी नागरिकों को 300 सिंगापुर डॉलर बोनस दिया जाएगा। सिंगापुर के साल 2017 के बजट में से करीब 10 बिलियन डॉलर की रकम बच गई है। अब इस रकम को वहां के नागरिकों में बांटा जाएगा।

singapore-budget.jpg

सैलरी के मुताबिक बोनस

सिंगापुर के वित्‍त मंत्री हेंग स्‍वी केट ने संसद में बजट भाषण पढ़ते हुए इस बात का ऐलान किया। उन्‍होंने इस बोनस को 'होंगबाओ' नाम दिया है। य‍ह चीनी भाषा का शब्‍द है जिसका मतलब है खास मौकों पर तोहफे के तौर पर दी जाने वाली धनराशि। वित्‍त मंत्री ने कहा यह ऐलान सरकार की सिंगापुर के लोगों के साथ इसका विकास करने की प्रति‍बद्धता और विकास में होने वाले फायदे को जनता के साथ बांटने की सोच का प्रतीक है। इस बोनस की वजह से सिंगापुर की सरकार 700 मिलियन डॉलर खर्च करेगी। बोनस लोगों की आय के मुताबिक अदा किया जाएगा। करीब 2.7 मिलियन लोगों को पे आउट्स दिए जाएंगे और यह रकम साल 2018 के अंत तक अदा हो जाएगी। ऐसे लोग जिनकी आया 28,000 डॉलर या इससे कम है, उन्‍हें 300 डॉलर बतौर बोनस मिलेंगे। ऐसे लोग जिनकी आय 28,001 डॉलर और 100,000 डॉलर तक है उन्‍हें 200 डॉलर दिए जाएंगे। साथ ही जिनकी आय 100,000 डॉलर से ज्‍यादा है उन्‍हें 100 डॉलर बतौर बोनस दिए जाएंगे।

वित्‍त वर्ष 2017 के लिए सिंगापुर का संशोधित बजट बताता है कि करीब 9.61 बिलियन डॉलर की रकम बच गई है। इस अतिरिक्‍त रकम को दूसरे कामों में भी प्रयोग किया जाएगा। वित्‍त मंत्री हेंग ने बताया कि करीब 55 बिलियन डॉलर की रकम रेल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर खर्च की जाएगी। इसके अलावा दो बिलियन डॉलर की रकम सब्सिडी और दूसरे इंश्‍योरेंस स्‍कीम पर खर्च होगी ताकि वरिष्‍ठ नागरिक और विकलांग लोगों के रोजाना की जरूरतें पूरी हो सकें।

Comments
English summary
Singapore to pay bonus to all citizens after surplus budget citizen aged 21 and above.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X