क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Myanmar में तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शकारियों पर गोलीबारी, दो की मौत

Google Oneindia News

Myanmar Anti Coup Protest: म्यामांर के मांडले शहर में दो प्रदर्शनकारी पुलिस की गोली में मारे गए हैं। ये प्रदर्शनकारी 1 फरवरी को हुए तख्तापलट के खिलाफ एकजुट हुए थे इसी दौरान पुलिस ने इन पर फायरिंग की। शहर में आवश्यक सेवाओं के लिए काम करने वाले एक वालंटियर ने बताया कि 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।

Myanmar

म्यांमार की सेना ने 1 फरवरी को चुनी हुई सरकार को पलटते हुए शासन अपने हाथ में ले लिया था। सेना ने म्यांमार में लोकतंत्र के लिए संघर्ष का प्रतीक बन चुनी लोकप्रिय नेता आंग सान सू की और अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरोध में देश के कई शहरों में लोग सड़कों पर आ गए हैं। इनमें कवि, लेखक, परिवहन और आपातकालीन सेवाओं में जुड़े कर्मी शामिल हैं जो सैन्य शासन को समाप्त करने और निर्वाचित नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

सिर में लगी प्रदर्शनकारी को गोली
मांडले में सड़क पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर गुलेल से हमला किया जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस और बंदूक से फायरिंग की। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस ने फायरिंग में गोलियों का इस्तेमाल किया है और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया है।

मरने वालों में एक व्यक्ति मीडियाकर्मी है जो म्यांमार के एक मीडिया संस्थान के लिए शहर में काम करता था जबकि दूसरा मांडले आपातकालीन सेवाओं से जुड़ा बताया गया है। डॉक्टर के रूप में काम करने वाले एक वालंटियर ने बताया "एक व्यक्ति के सिर में गोली लगी और तुरंत ही उसकी मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति को सीने में गोली लगी थी, उसकी थोड़ी देर मौत हो गई। घटना पर अभी तक पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

तख्तापलट का विरोध जारी
20 दिन बीत जाने के बाद भी लोकतंत्र समर्थक आंग सान सू की की सरकार को हटाकर सत्ता हथियाने वाले इस तख्ता पलट के बीस दिन बीत जाने के बाद भी आंदोलनकारियों का उत्साह कम नहीं हुआ है और वे मजबूती के साथ विरोध जारी रखे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों को नया चुनाव कराने और जीतने वाली पार्टी को सत्ता सौंपने के सेना के वादे पर भरोसा नहीं है।

इसके पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को सिर में गोली लगने से एक युवा महिला प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस की गोली से ये पहली मौत थी। सेना ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है।

Comments
English summary
shooting on myanmar anti coup protesters two died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X