न्यूयॉर्क के सुपर मार्केट में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत
न्यूयॉर्क, 15 मई। अमेरिका के न्यूयॉर्क में बफैलो सुपरमार्केट में गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस गोलीबारी में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट के अनूसार कुछ अज्ञात लोगों सुपरमार्केट में अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। एफबीआई इस गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि नस्लीय हमला है, हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी किसने की है। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गनमैन ने इस गोलाबारी को लाइव स्ट्रीम किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बफैलो पुलिस ने बताया कि इस शूटिंग में कई लोगों की मौत हुई है। गोलीबारी करने वाले को हिरासत में ले लिया गया, यहां से गुजरने वाले बाइकसवार और कार सवारों से गुजारिश की गई है कि वह इस इलाके से ना गुजरें। घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख जाहिर करते हुए एरिक काउंटी शेरिफ ऑफिस ने संवेदना जाहिर की है। न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि मेरी इस पूरी घटना पर नजर है और इसकी पूरी अपडेट ले रही हूं। मैं इस ऑपरेशन को करीब से देक रही हूं। हमने स्थानीय अधिकारियों को मदद पहुंचाई है, अगर आप बफैलो में हैं तो इस इलाके की ओर ना जाएं, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।