क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका: 3 साल की बेटी की हत्या के जुर्म में भारतीय मूल के पिता को उम्रकैद की सजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के डलास के उपनगरीय इलाके में साल 2017 में गोद ली हुई बच्ची शेरीन मैथ्यु की हत्या का मामला सामने आया था। मामले में बच्ची के पिता वेस्ले मैथ्यु को बुधवार को दोषी करार दिया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। वेस्ले मैथ्यु 39 साल के हैं और वे 3 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी हैं। मैथ्यु को जब ये सजा सुनाई गई तो वह सामने एक टक देखता रहा और एक शब्द भी नहीं बोला।

बिहार से गोद ली गई थी दिव्यांग बच्ची

बिहार से गोद ली गई थी दिव्यांग बच्ची

मृत बच्ची को बिहार से मैथ्यु ने गोद लिया था जबकि वे और उनकी पत्नी सिनी मैथ्यु खुद मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। बच्ची को एक अनाथालय से लाया गया था। हालांकि मैथ्यु का कहना है कि भूल से दूध पीते हुए बच्ची का गला चोक हो गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। हालांकि इस बात को मैथ्यु के एक और झूठ के रूप में देखा गया। 12 जजों की बेंच ने 3 घंटे की कार्यवाही के बाद मैथ्यु को सजा सुनाई है। कारावास में रहते हुए पूरे 30 साल बाद ही वह पैरोल के लिए एलिजिबल होगा।

पुलिया के नजदीक मिला था बच्ची का शव

पुलिया के नजदीक मिला था बच्ची का शव

साल 2017 में शेरिन का शव एक पुलिया के नीचे मिला था। मैथ्यु ने शव को इस तरह से डिकंपोज कर दिया था कि मेडिकल एग्जामिनर की असली वजह पता करने में नहीं बन रहा था। मैथ्यु ने शुरुआत में पुलिस को बताया था कि शेरिन 7 अक्टूबर 2017 को गायब हो गई थी जब दूध व पीने के चलते मैथ्यु ने उसे रात 3 बजे घर से बाहर निकाल दिया था।

पहले पुलिस के हत्थे चढ़ी थी बच्ची की मां सिनी

पहले पुलिस के हत्थे चढ़ी थी बच्ची की मां सिनी

इसी साल मार्च में शुरुआती जांच में पाया गया कि पालक (गोद लेने वाली) मां सिनी मैथ्यूज की लापरवाही के चलते बच्ची शिरीन दुर्घटना की शिकार हो गई। शिरीन को वेस्ली मैथ्यूज और सिनी ने सन 2016 में गोद लिया था। 22 अक्टूबर को बच्ची टेक्सास के रिचर्डसन इलाके में एक पुलिया के नजदीक मृत अवस्था में मिली

यह भी पढ़ें- 10 रुपये को लेकर हुई बहस में चाकू से हत्या, पुराना नोट देने पर छिड़ा था बवाल

Comments
English summary
sherin mathew murder: father found guilty, got life time imprisonment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X