क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

... उन्हें शादी नहीं करनी थी तो चली गईं अंटार्कटिका

अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्रीनपीस का एक जहाज़ अंटार्कटिका में नए वैज्ञानिक प्रमाण तलाश कर रहा है. वैज्ञानिक कहते हैं कि यहां एक समुद्र तटीय पारिस्थितिकी तंत्र है जिसको एक ख़ास सुरक्षा की ज़रूरत है.इंग्लैंड में रहने वाली भारतीय मूल की मीना राजपूत अंटार्कटिका में शोध कर रही टीम का हिस्सा हैं.  वो एक पारंपरिक ब्रिटिश-भारतीय परिवार से आती हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मीना राजपूत
BBC
मीना राजपूत

"मैं नहीं जाना चाहती हूं. मैं उस ज़मीन (अपने घर) वाली दिशा में नहीं जाना चाहती हूं."

"इस क्रिसमस पर पहली बार किसी भी चाचा या चाची ने मुझसे नहीं पूछा कि मैं शादी करने कब जा रही हूं. बस उन्होंने पूछा कि तुम अब कब अंटार्कटिका जा रही हो?"

37 साल की मीना राजपूत के लिए यह पहली बार चौंकाने वाला था कि उनके परिवार को क्या हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्रीनपीस का एक जहाज़ अंटार्कटिका में नए वैज्ञानिक प्रमाण तलाश कर रहा है. वैज्ञानिक कहते हैं कि यहां एक समुद्र तटीय पारिस्थितिकी तंत्र है जिसको एक ख़ास सुरक्षा की ज़रूरत है.

छोटी पनडुब्बियां वैज्ञानिकों को लहरों और समुद्र के गहरे नीचे ले जाती हैं. जहां वो समुद्र के नए प्रमाण इकट्ठे करते हैं. इसका एक मक़सद दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य बनाना भी है.

...तो क्या महिलाएं पुरुषों से बेहतर ड्राइवर हैं?

मीना की मां
BBC
मीना की मां

परिजन चाहते हैं शादी हो

इसी जहाज़ पर इंग्लैंड के लेटन बज़र्ड के अपने घर से बहुत दूर मीना राजपूत सवार हैं. वो ग्रीनपीस के साथ काम कर रही हैं. वो एक पारंपरिक ब्रिटिश-भारतीय परिवार से आती हैं.

उनकी मां आशा कहती हैं कि जब वह अंटार्कटिका जा रही थीं तो उनका परिवार बहुत उत्साहित था क्योंकि वह अच्छे काम के लिए जा रही थीं.

वह कहती हैं, "उनके बड़े मामा जी का कहना था कि उनको लड़की पर बड़ा गर्व है और वह अच्छा काम कर रही है. साथ ही उन्होंने उस समय कहा कि मेरी इच्छा है कि वह जल्दी शादी करके अपना घर बसा ले तो अच्छा होता लेकिन साथ ही उन्होंने उस पर गर्व भी किया."

अंटार्कटिका के बारे में मीना कहती हैं, "हर कोई जानता है कि इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने की क्यों आवश्यकता है और जब यहां आप होते हैं तो देखते हैं कि दुनिया में कितनी चीज़ें अनछुई हैं.

वो उस टीम का हिस्सा हैं जो दुनिया के सबसे मुश्किल मौसम में खोज कर रही है. वो नाविक के तौर पर काम करने की तैयारी कर रही हैं. वह वेल्डिंग करना, रस्सियों को जोड़ना और जहाज़ पर टीम के साथ काम करना सीख रही हैं.

वो टीम के साथ गहरे समुद्र पर नाव में भारी कपड़े पहनकर जाती हैं. उनका कहना है कि ये बहुत मुश्किल काम है क्योंकि यहां काफ़ी सर्दी होती है. ये टीम तस्वीरें और सबूत इकट्ठा करती है.

जब वो युवा लड़की थीं तब से उन्हें शादी करने और एक परिवार बनाने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है.

मीना कहती हैं, "मुझ पर ये साबित करने का दबाव था कि मैं एक अच्छी भारतीय लड़की हूं. जिसे परिवार के लिए खाना बनाना और सफ़ाई करनी आती हो. इसके अलावा आपका करियर तभी महत्वपूर्ण होता है जब आप डॉक्टर, वकील या अकाउंटेंट होते हैं वरना इसके अलावा कुछ नहीं है और अपने पूरे जीवन भर चपातियां बनाइये."

"फिर मैंने सोचा कि मैं ये नहीं कर सकती हूं क्योंकि और भी बहुत कुछ करने को है."

वह आगे मज़ाकिया अंदाज़ में कहती हैं कि उनकी शादी होने की उम्मीद थी इसलिए वह अंटार्कटिका चली आईं.

#HerChoice: 'पति से मेरा कोई रिश्ता नहीं, फिर भी साथ रहती हूं’

मीना बचपन में अपनी मां के साथ
BBC
मीना बचपन में अपनी मां के साथ

परिजनों ने रंगभेद भी झेला

वह आगे कहती हैं कि वह अपने परिजनों पर दबाव को देख सकती थीं कि उन पर अंग्रेज़ी समुदाय में ख़ुद को शामिल करने की कोशिश की थी.

वह बताती हैं कि उनकी मां की दुकान के बाहर रंगभेदी चिन्ह बना दिए जाते थे और उनके भाई को एक बार पीटा गया और उनके रंग को लेकर लड़कियां बातें किया करती थीं.

मीना ने जहाज़ पर काम करने की ट्रेनिंग ली है और जहाज़ पर रहने वाले बाकी कर्मचारी बताते हैं कि वह बहुत तेज़ी से सीखती हैं.

मीना इस यात्रा को अपने धार्मिक मूल्यों की एक अभिव्यक्ति भी मानती हैं.

#HerChoice: बेटियों के सपनों को मरने नहीं दिया

'मेरा काम मेरी पहचान है, ना कि मेरे पति का नाम'

मीना राजपूत
BBC
मीना राजपूत

'हिंदू धर्म जीवन पद्धति है'

वह कहती हैं, 'मेरा पूरा परिवार हिंदू है और मेरे परिजनों ने मुझ पर कभी धर्म नहीं थोपा. हिंदू धर्म बाकी लोगों का सम्मान करता है, साथ ही प्रकृति का सम्मान करता है. बीते पांच सालों से मेरे किसी भी परिजन ने यह नहीं कहा कि तुम यह कैसा काम कर रही हो या ख़ुद को ख़तरे में डाल रही हो."

वह कहती हैं, "हिंदू धर्म सत्य और प्रकृति पर आधारित है. यह धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है."

मीना ग्रीनपीस क्लाइंब टीम में भी रही हैं. इसका काम इमारतों, किसी वस्तु या जो भी हो उसको नापना है. उनको इंग्लैंड के एक बंदरगाह पर एक टावर पर चढ़ने पर पहली बार गिरफ़्तार किया गया था. यह विरोध डीज़ल कारों के आयात के फ़ैसले पर किया गया था.

मीना कहती हैं, "गिरफ़्तारी के बाद मुझे लगा था कि मेरे घरवाले कहेंगे कि तुमने हमें शर्मिंदा करने का काम किया है लेकिन मेरे चाचा ने मेरी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है और यह हमारी पृष्ठभूमि है जैसा (महात्मा) गांधी ने किया."

उनके पिता की हाल में मृत्यु हुई है. उनकी मां कहती हैं कि वह उनके पिता को याद करती हैं और वह होते तो बेटी पर गर्व करते.

वह कहती हैं कि उनकी इच्छा है कि उनकी बेटी अंटार्कटिका से अपने साथी के साथ लौंटे. फिर वह मज़ाकिया अंदाज़ में कहती हैं कि चाहे वह पेंगुइन ही क्यों न हो.

#HerChoice: 'मैंने अपने पति को बिना बताए अपनी नसबंदी करवा ली'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
she went Antarctica because she did not want to get married
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X