क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया पर हॉट तस्वीरें डालने वाली 'कोकीन बेब' गिरफ्तार, जानिए कौन है ये?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मूल रूप से कनाडा की रहने वाली एक महिला को ऑस्‍ट्रेलिया में लाखों डॉलर के कोकीन तस्‍करी करने का दोषी ठहराया गया है। उसे 8 साल की सजा सुनाई गई है। महिला का नाम मेनिला रोबर्ग (24) है और बुधवार को उसे दोषी ठहराया गया। उसपर साल 2016 में सिडनी हार्बर में 95 किलो (209 पाउंड) ड्रग्‍स सप्‍लाई करने का आरोप था। वो सोशल मीडिया पर सक्रीय थी और वहीं से तस्‍करी के इस धंधे को अंजाम देती थी। रोबर्ग और उसकी सहयोगी इसाबेल लागस ने साल 2016 की गर्मियों में कई जगहों पर यात्रा की और इस दौरान अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट को बदलती रहीं। वो अपने अकाउंट पर अपनी बोल्‍ड एंड ग्‍लैमरस तस्‍वीरें डालती थीं जिससे उनकी फॉलोइंग बढ़ सके। बाद वो दोनों समुद्री मार्ग से (11 देशों के 17 बंदरगाहों को पार करते हुए) ऑस्‍ट्रेलिया पहुंची और फिर वहां जाकर अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट बद कर दिया।

इंस्‍टाग्राम पर डालती थी हॉट तस्‍वीरें

इंस्‍टाग्राम पर डालती थी हॉट तस्‍वीरें

रोबर्ग और उसकी सहयोगी इसाबेल लागस इंसटाग्राम पर काफी हॉट तस्‍वीरें डालती थीं। उन्‍होंने पहली फोटो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर और आयरलैंड में एक बंदरगाह शहर कोब में क्लिक किया था। उन्‍होंने बरमूडा समुद्र तट पर एक फोटो क्लिक की जिसमें वो अपनी पूरी बॉडी दिखा रही थीं। इस फोटो के कैप्‍शन में उनमें से एक ने लिखा था: एक बहुत ही शांतीपूर्ण जगह पर जा रहे हैं- टोन के बाद अपना संदेया छोड़ें। यहां वो रेगिस्‍तान में गाडि़यां चलती दिखीं और फिर एक आदिवासी टैटू बनवाया। वहां कुछ नए दोस्‍त बनाए और फिर गिरफ्तारी हुई।

कोकीन बेब के तौर पर पहचानी जाती थी मेनिला रोबर्ग

कोकीन बेब के तौर पर पहचानी जाती थी मेनिला रोबर्ग

मेनिला रोबर्ग- जिसे तस्‍करी के दुनिया में कोकीन बेब के रूप में जाना जाता है को अभी 4 साल और 9 महीने तक पैरोल नहीं मिलने वाला। जो जानकारी है उाके मुताबिक रोबर्ग को उसके देश कनाडा के लिए डीपोर्ट कर दिया गया है। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक रोबर्ग लाइफ स्‍टाइल और इंस्‍टाग्राम पर ग्‍लैमर फोटो पोस्‍ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती थी। न्‍यू साउथ वेल्‍स स्‍ट्रेट के कोर्ट में वकील ने कहा कि रोबर्ग चाहती थी कि वो दूसरों के लिए ईर्ष्‍या बन सके और मुझे संदेह है कि वो अब ऐसी है।

ये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थीये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थी

गिरफ्तारी के बाद रोबर्ग का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हुआ गायब

गिरफ्तारी के बाद रोबर्ग का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हुआ गायब

रोबर्ग का इंस्‍टाग्राम अकाउंट उसकी गिरफ्तारी के बाद से बंद हो चुका है। लेकिन गिरफ्तारी से पहले रोबर्ग ने लिखा था कि 'यात्रा एक बात है। लेकिन खुले दिमाग से यात्रा करना, सबकुछ स्वाद के लिए तैयार होना, सबकुछ देखना, सब कुछ सीखना और अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलना। शायद सबसे अच्छा चिकित्सा और पाठ कभी भी है।'

ये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरेंये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरें

Comments
English summary
She Instagrammed her exotic drug-smuggling vacation. Now ‘Cocaine Babe’ is going to prison.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X