क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़कियों को मिल रही धमकी- मेरे पास तुम्हारी फोटो-रिकॉर्डिंग हैं, क्या तुम्हारे पिता को भेज दूं?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्राइवेट सेल्‍फीज और मैसेजेज को हैक करके, उसे लीक करना और फिर धमकी के नाम पर मनमानी रकम वसूल करना, उगाही का यह अपराध इराक में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अपराध को सेक्‍सटॉर्शन नाम दिया गया है और इसका शिकार बन रही हैं इराक की कई लड़कियां। इराक में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच आई इस खबर ने कान खड़े कर दिए हैं। अपराध को तेजी से अंजाम दे रहे हैं कुछ हैकर्स और इसे कुछ लोग रिवेंज पॉर्न तक करार दे रहे हैं। न्‍यूज एजेंसी एपी की तरफ से इस पर एक खास रिपोर्ट जारी की गई है।

सेक्‍सुअल रिलेशनशिप तक की मांग

सेक्‍सुअल रिलेशनशिप तक की मांग

कुछ इराक लड़कियों को एक जैसे कई मैसेजेज आ रहे हैं। इस मैसेजेज में उन्‍हें कुछ इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं, 'मेरे पास तुम्‍हारी सारी फोटोग्राफ्स और ऑडियो रिकॉर्डिंग्‍स हैं। क्‍या मैं इन्‍हें तुम्‍हारे पिता के पास भेज दूं?' फेसबुक, स्‍नैपचैट और इंस्‍टाग्राम अकाउंट को हैक करके उनके प्राइवेट मैसेज को हैकर्स ट्रैक कर रहे हैं। 25 साल की एक लड़की ने एपी से बातचीत में कहा कि कुछ उनसे पैसे की मांग करते हैं तो कुछ सेक्‍सुअल रिलेशनशिप तक के लिए कहते हैं। अगर सब कुछ सिर्फ फोन पर ही है और हैकिंग नहीं हो पाई है तो भी वो उन्‍हें परेशान करने के लिए कॉल करते हैं।

एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड भी कर रहे परेशान

एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड भी कर रहे परेशान

इराक में महिलाओं का कहना है कि आए दिन उन्‍हें सेक्‍सटॉर्शन का सामना करना पड़ा है। कभी हैकर्स तो कभी एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड जिनके पास उनकी फोटोग्राफ्स या मैसेज हैं उन्‍हें ऑनलाइन परेशान करते हैं। इस प्रैक्टिस को रिवेंज पॉर्न कहा जाता है। पीड़‍िताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वकीलों ने इसके पीछे कई वजहों को जिम्‍मेदार ठहराया है। इनमें रुढ़‍िवादी समाज के अलावा सोशल मीडिया को वर्चुअल डेटिंग प्‍लेटफॉर्म के तौर पर प्रयोग करना भी शामिल है।

पता लगने पर हो सकती है हत्‍या तक

पता लगने पर हो सकती है हत्‍या तक

रुढ़‍िवादी इराक में इसके कई परिणाम हो सकते हैं। अगर किसी को परिवार में इस बारे में पता लग गया तो फिर पीड़‍ित को ऑनर किलिंग के तहत मार दिया जाता है। पिछले वर्ष इराक की मॉडल और इंस्‍टाग्राम पर पॉपुलर तारा फारेस को इसी तरह के मामले में बगदाद में गोली से उड़ा दिया गया था। कई हमलावरों ने उनकी आजाद ख्‍यालों वाली लाइफस्‍टाइल को देखने के बाद उन्‍हें जान से मारने का फैसला किया था।

देश छोड़ने के बाद भी धमकियां

देश छोड़ने के बाद भी धमकियां

जिस पीड़‍िता ने न्‍यूज एजेंसी एपी से बात की है, वह अब देश छोड़कर जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी उन्‍हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। विशेषज्ञों की मानें तो इराक जैसे देश में जहां पर स्‍कूल में किसी भी तरह की सेक्‍स एजुकेशन नहीं है, वहां लड़कियां अपने शरीर के बारे में या फिर किसी मसले में सलाह लेने के लिए चुपचाप पूरी तरह से महिलाओं के लिए बने मंच का हिस्‍सा बन जाती हैं।

Comments
English summary
Sextortion rapidly rising in Iraq, leaking selfies and its known as revenge porn.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X