क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब चीन में हुई दुनिया के दो सबसे ताकतवर नेताओं की मुलाकात

Google Oneindia News

वाशिंगटन। चीन के हैंगझोऊ में 11वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन का समापन भले ही हो गया हो लेकिन अभी तक इस सम्‍मेलन के बारे में चर्चाएं हो रही हैं।

कई तरह की खबरों के बीच ही जब इस सम्‍मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन की जब मुलाकात हुई, तो हर कोई जानना चाहता था कि आखिर इस मुलाकात में क्‍या-क्‍या बातें हुई होंगी।

पढ़ें-90 मिनट की बातचीत और सीरिया पर नतीजा जीरोपढ़ें-90 मिनट की बातचीत और सीरिया पर नतीजा जीरो

पढ़ें-सीरिया में एक के बाद एक कई ब्‍लास्‍ट्स, 30 लोगों की मौतपढ़ें-सीरिया में एक के बाद एक कई ब्‍लास्‍ट्स, 30 लोगों की मौत

क्‍यों मिले पुतिन-ओबामा

क्‍यों मिले पुतिन-ओबामा

दोनों नेता जी-20 शिखर सम्‍मेलन से अलग सीरिया के हालातों पर चर्चा करने के लिए मिले थे। दोनों ने 90 मिनट तक बातचीत भी की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

पुतिन पर ओबामा ने लगाया आरोप

पुतिन पर ओबामा ने लगाया आरोप

इनकी मुलाकात उस समय हुई जब सीरिया की सरकार ने अलेप्‍पो के कई हिस्‍सों पर अपना कब्‍जा वापस हासिल कर लिया था। यह मुलाकात इसलिए भी खास थी क्‍योंकि करीब दो माह पहले ही राष्‍ट्रपति ओबामा ने पुतिन पर आरोप लगाया था कि वह हैकिंग के जरिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने की कोशिशें कर रहे हैं।

सीरिया पर हुई चर्चा

सीरिया पर हुई चर्चा

अमेरिका और रूस दोनों ही देश सीरिया में पिछले पांच वर्षों से जारी युद्ध में विपक्षी दलों का समर्थन कर रहे हैं। सीरिया के युद्ध में अब तक 300,000 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लाख लोग यहां से पलायन कर चुके हैं। दोनों इस बात पर चर्चा के लिए मिले थे कि आखिर कैसे सीरिया में लड़ाई पर नियंत्रण लगाया जाए।

ओबामा ने बताया मुलाकात को बिजनेस मीटिंग

ओबामा ने बताया मुलाकात को बिजनेस मीटिंग

ओबामा ने इस मुलाकात के बारे में कहा कि काफी संक्षिप्‍त मुलाकात थी और एक बिजनेस मीटिंग की तरह थी। सीरिया की सेना को रूस का समर्थन मिल रहा है और विशेषज्ञों की मानें तो इस समर्थन की वजह से ही सीरियन आर्मी अलेप्‍पो पर कब्‍जा करने में सफल हो पाई है।

डर रहे हैं ओबामा

डर रहे हैं ओबामा

वहीं ओबामा को इस बात का डर और आशंका भी है कि कहीं रूस इसके समझौते को रोक न ले और कहीं वह सीरिया में हो रही नई प्रगति की वजह से बातचीत के मुद्दे को हाइजैक न कर ले।

Comments
English summary
US President Barack Obama and Russian President Vladimir Putin's pictures from G-20 have attracted many people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X