क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में दूसरी बार फ्रोजेन सीफूड पैकेट में मिला कोरोना वायरस का संक्रमण

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में एक बार फिर से फ्रोजेन सीफूड में कोरोना वायरस का संक्रमण देखने को मिला है। दालियान से आए सीफूड के पैकेट में कोरोना वायरस के ट्रेसेज मिले हैं. इससे पहले जुलाई माह में भी फ्रोजेन सीफूड में कोरोना वायरस मिला था। बता दें कि दालियान चीन के लायनिंग प्रांत में स्थित बड़ा पोर्ट है जहां हाल ही में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। अहम बात यह है कि कोरोना वायरस पैकेट के बाहरी हिस्से में मिला है, जिसे यंताई की तीन कंपनियों ने खरीदा है।

seafood

यंतई शहर के प्रशासन की ओर से इस बाबत बयान जारी करके कहा गया है कि यह पैकेज आयात होकर दालियान आया है, लिहाजा यह नहीं कहा जा सकता है कि कहां पर इसमे कोरोना वायरस आया। इससे पहले जुलाई माह में दालियान के कस्टम अधिकारियों को इक्वाडोर से आए झींगा के पैकेट में कोरोना वायरस मिला था। इसके बाद चीन ने इक्वाडोर से झींगा के आयात पर पाबंदी लगा दी थी। यंताई की तीन कंपनियों ने जो सीफूड के पैकेट खरीदे थे, उनमे से कुछ को निर्यात के लिए प्रोसेस कर दिया गया था, जबकि बाकी को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है, इसे बाजार में नहीं भेजा गया है।

इससे पहले जुलाई माह में दालियान शहर में सीफूड कंपनी में कोरोना का मामला सामने आया था। 9 अगस्त तक दालिया में कोरोना के कुल 92 मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि यहां के उत्पादों को जिनमे कोरोना पाया गया है उसे सील कर दिया गया है। जिन्होंने इने पैकेट को छुआ है, उन्हें क्वारेंटीन करा दिया गया है और इनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस वेट मार्केट से ही निकला था। यह चीन के वुहान में पिछले वर्ष शुरू हुआ था।

इसे भी पढ़ें- रूस: राष्‍ट्रपति पुतिन ने बताया, कोरोना वैक्‍सीन का पहला इंजेक्‍शन देने के बाद बेटी को हुआ था तेज बुखारइसे भी पढ़ें- रूस: राष्‍ट्रपति पुतिन ने बताया, कोरोना वैक्‍सीन का पहला इंजेक्‍शन देने के बाद बेटी को हुआ था तेज बुखार

Comments
English summary
Second time in China Coronavirus found on the frozen seafood package.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X