क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

थम नहीं रहा है चीन में प्रदूषण, फिर से जारी हुआ रेड अलर्ट

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में एक बार फिर से प्रदूषण ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीजिंग में प्रदूषण की वजह से शनिवार को फिर से धुंध छाने की उम्‍मीद है। इसके मद्देनजर चीन में एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिसंबर में यह दूसरा मौका है जब चीन में प्रदूषण की वजह से कोई रेड अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही आम नागरिकों को भी प्रदूषण की वजह से मुश्कि‍लों का सामना करना पड़ रहा है।

चीन में अब बिक रही है डिब्बे में बंद हवा

आपको बता दें कि इस माह की शुरुआत में भी चीन में प्रदूषण की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया था। बीजिंग बीजिंग के एडमिनिस्‍ट्रेशन ने दिसंबर में दूसरी बार वायु प्रदूषण के लिए रेड अलर्ट जारी।

एक बार फिर बीजिंग में स्‍कूलों और बाजारों को बंद करने के लिए कहा गया है। बीजिंग में अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे इस प्रदूषण पर रोक लगाई जाए।

शनिवार से मंगलवार तक रहेगा असर

शनिवार से मंगलवार तक रहेगा असर

अधिकारियों के मुताबिक यहां वायु प्रदूषण के सर्वाधिक गंभीर स्तर के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है। बीजिंग के मौसम विभाग के मुताबिक धुंध का असर शनिवार सुबह सात बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

पटाखे भी हुए बैन

पटाखे भी हुए बैन

इस दौरान सम-विषम लाइसेंस प्लेट नंबर के आधार पर ही बीजिंग में गाड़‍ियों को सड़क पर चलने की मंजूरी मिलेगी। बीजिंग हैवी पॉल्‍यूशन इमरजेंसी रिस्‍पांड हेडक्‍वार्टर की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि पटाखों और बाहर अलाव जलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

खराब रहेगी प्रदुषण की स्थिति

खराब रहेगी प्रदुषण की स्थिति

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को कहा था कि उत्तरी चीन के कुछ हिस्सों में शनिवार से पड़ने वाली धुंध इस वर्ष धुंध का स्‍तर सबसे ज्‍यादा गहरा होगा। ऑफिस के दौरान यहां वायु प्रदूषण की स्थिति छह से नौ दिसंबर के बीच की स्थिति से भी खराब रहेगी।

हवा में घुले जहरीले तत्‍व

हवा में घुले जहरीले तत्‍व

बीजिंग और आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलटी एक किलोमीटर से भी कम रहेगी।कुछ क्षेत्रों में पीएम 2.5 खतरनाक तत्‍वों की मात्रा 500 मिलीग्राम प्रति घन मीटर से भी ज्‍यादा रहेगी। जबकि वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन ने इसके 25 मिलीग्राम प्रति घन मीटर ही रहने का अनुमान जताया है।

घर में रहेंगे नागरिक

घर में रहेंगे नागरिक

इस अलर्ट के दौरान नागरिकों को बाहर की गतिविधियों में कटौती करने की सलाह दी गई है। किंडरगार्टन, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे। बीजिंग ने प्रदूषण के सर्वाधिक स्तर को देखते हुए सबसे पहले सात दिसंबर को रेड अलर्ट जारी किया था।

प्रदूषण की असर

प्रदूषण की असर

कनाडा की एक कंपनी ने इस मौके का फायदा उठा रही है। कंपनी चीन के लोगों को पहाड़ की ताजा हवा कैन में भरकर बेच रही है। इसकी कीमत करीब 1,870 रुपए यानी 28 डॉलर है। कनैडियन कंपनी बैंफ और लेक लुईस से ताजी हवा लाने का दावा कर रही है।

Comments
English summary
Second red alert issued in Beijing China because of pollution. Pollution level in China has reached new heights.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X