क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SCO: रूसी विदेश मंत्री बोले- कोरोना के प्रभावों से उबरने के लिए सामूहिक प्रयास और सहयोग की आवश्यकता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रूस की राजधानी मॉस्को में आज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की। इस दौरान उन्होंने कहा, कोरोना वायरस ने दुनिया भर में जटिल राजनीतिक और आर्थिक प्रक्रियाओं को गति दी। महामारी से देश के संबंधों और बहुपक्षीय संस्थानों के संबंधों की पूरी प्रणाली पर भारी प्रभाव पड़ा है। बता दें कि एससीओ की बैठक के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंक भी मॉस्को पहुंचे हैं, सीमा पर तनाव के बीच वह चीनी समकक्ष से मुलाकात करेंगे।

SCO Russian Foreign Minister said cooperation needed to overcome the effects of Corona

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आगे कहा कि राजनीति, अर्थव्यवस्था और मानवीय संबंधों के साथ-साथ इसके प्रभावी कार्य तंत्र में समान और फलदायी सहयोग सुनिश्चित करने के अपने समृद्ध अनुभव के आधार पर, SCO उभरते जोखिमों और खतरों के लिए पर्याप्त प्रतिक्रिया देने में सक्षम है। उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना वायरस की वजह से राजनीतिक और सामाजिक आर्थिक परिणामों को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयासों और सहयोग की आवश्यकता है, जिसे पहले कभी नही महसूस किया गया। एससीओ की काफी संभावनाएं आज भी विशेष रूप से प्रासंगिक हैं।'

मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में रूसी विदेश मंत्री ने कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र की सालगिरह के तौर पर मिलते हैं, 75 वर्षों से यह अंतरराष्ट्रीय संबंधों की प्रणाली की आधारशिला है। मेरा मानना ​​है कि हमें एससीओ और संयुक्त राष्ट्र के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए और कदमों पर चर्चा करने की आवश्यकता है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि हमारा संगठन संयुक्त राष्ट्र और इसकी सुरक्षा परिषद की केंद्रीय समन्वय भूमिका के साथ बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को आकार देने के लिए और भी अधिक योगदान दे।'

यह भी पढ़ें: चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच हिंद-प्रशांत को लेकर हुई पहली संयुक्‍त वार्तायह भी पढ़ें: चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच हिंद-प्रशांत को लेकर हुई पहली संयुक्‍त वार्ता

Comments
English summary
SCO Russian Foreign Minister said Collective efforts and cooperation needed to overcome the effects of Corona
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X