क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के मरीज में अणुओं के अनोखे पैटर्न की पहचान, दवा बनाने में मिलेगी मदद

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दुनिया के सभी देश कोरोना महामारी से परेशान हैं। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिसके तहत उन्होंने इंसान के शरीर में 6 अणुओं के अनोखे पैटर्न की पहचान कर ली है। अब इसी पैटर्न के आधार पर वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा तैयार करने में जुटे हैं।

पता चली साइटोकिन स्टॉर्म की वजह

पता चली साइटोकिन स्टॉर्म की वजह

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में लॉसन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने लंदन हेल्थ साइंसेज सेंटर में कोरोना वायरस से ग्रसित गंभीर मरीजों के खून के नमूनों की विस्तार से जांच की। इसमें उन्हें 6 खास अणु मिले हैं। ये अणु स्वस्थ इंसान के खून में नहीं थे। वैज्ञानिकों के मुताबिक कुछ कोरोना वायरस के मरीजों का इम्यून सिस्टम अत्याधिक प्रतिक्रिया करता है, जिससे उनमें एक साइटोकिन स्टॉर्म बनता है यानी खून में तेजी से साइटोकिन आते हैं। इस दौरान शरीर के प्राकृतिक सूजन संबंधी अणु का बढ़ा हुआ स्तर स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक वे इस अत्याधिक सूजन को कम करने वाली दवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Recommended Video

Coronavirus : WHO ने दी चेतावनी, दुनिया में कोरोना से हालात अभी और होंगे खराब | वनइंडिया हिंदी
30 लोगों पर रिसर्च

30 लोगों पर रिसर्च

वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी तक 30 लोगों पर रिसर्च की गई है। जिसमें 10 कोरोना, 10 अन्य बीमारी से संक्रमित और 10 स्वस्थ लोग शामिल थे। इस दौरान कुल 57 अणुओं पर रिसर्च हुई है। रिसर्च के दौरान पाया गया कि आईसीयू में भर्ती मरीजों में 6 अणु ऐसे थे, जो ज्यादा उत्तेजक थे। अब इन्हीं चिकित्सीय लक्ष्यों पर वैज्ञानिक सीधे दवा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वो कामयाब रहे तो जल्द ही कोरोना वायरस की दवा आ जाएगी।

1 करोड़ पहुंचने वाला है आंकड़ा

1 करोड़ पहुंचने वाला है आंकड़ा

कोरोना वायरस की चपेट में आने से दुनिया का कोई भी देश बचा नहीं है। दुनियाभर में अब तक 97,47,721 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 4,92,552 लोगों की मौत हुई है। मौजूदा वक्त में अमेरिका कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है, जहां पर 25 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में भारत का चौथा नंबर है, जहां अब तक 4,91,992 मामले सामने आए हैं। इसमें से 15,319 लोगों की मौत हुई है। भारत की स्थित अन्य देशों की तुलना में काफी अच्छी है, क्योंकि यहां मृत्युदर सिर्फ 3 प्रतिशत के आसपास है।

कोरोना वायरस की चपेट में आए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, रिपोर्ट आई पॉजिटिवकोरोना वायरस की चपेट में आए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Comments
English summary
scientists Identified unique patterns of molecules in coronavirus patient
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X