क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्‍लादेश: स्‍कूल में प्रिंसिपल गलत तरीके से करता था टच, शिकायत करने पर जलाया जिंदा

Google Oneindia News

ढाका। बांग्‍लादेश जहां पर एक महिला बतौर प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्‍व कर रही है, वहां पर पिछले दिनों एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां पर 19 वर्ष की नुसरत जहां रफी की हत्‍या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्‍योंकि उसने अपने साथ हो रहे यौन उत्‍पीड़न की शिकायत की थी। बांग्‍लादेश में हुई इस घटना ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शनों को हवा दे दी है। पुलिस की ओर से शुक्रवार को बताया है कि नुसरत की हत्‍या टीचर के आदेश पर की गई थी।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान: एक और हिंदु लड़की को अगवा कर जबरन कुबूल करवाया गया इस्‍लामयह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान: एक और हिंदु लड़की को अगवा कर जबरन कुबूल करवाया गया इस्‍लाम

बार -बार छूता था प्रिंसिपल

बार -बार छूता था प्रिंसिपल

प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से इस घटना के दोषियों को सजा देने की बात कही गई है। नुसरत ने 27 मार्च को पुलिस में यौन उत्‍पीड़न की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। घटना ढाका से करीब 150 किलोमीटर दूर छोटे से शहर फेनी की है। नुसरत ने अपनी शिकायत में बताया था कि स्‍कूल का प्रिंसिपल उसे अपने ऑफिस में बुलाता था और बार-बार उसे गलत तरीके से छूता था। जब चीजें उसके नियंत्रण के बाहर हो गईं तो वह वहां से भाग गई।

पुलिस ने कहा कोई बड़ी बात नहीं

पुलिस ने कहा कोई बड़ी बात नहीं

नुसरत ने लोकल पुलिस स्‍टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ऑफिसर ने मोबाइल पर नुसरत की गवाही की रिकॉर्डिंग की थी। नुसरत अपने साथ हुए बर्ताव को बताते हुए बहुत ही असहज थी और ऑनलाइन रिलीज वीडियो में इस बात की पुष्टि भी होती है। पुरे समय उसने अपने हाथों से चेहरा ढंका हुआ था। पुलिस ऑफिसर ने उससे कहा कि उस अपना चेहरा नहीं छिपाना चाहिए क्‍यों‍कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन लोगों की भीड़ की वजह से पुलिस को उसे रिहा करना पड़ गया।

मदरसे की छत पर हुई नुसरत की हत्‍या

मदरसे की छत पर हुई नुसरत की हत्‍या

छह अप्रैल को यानी घटना के 11 दिन बाद नुसरत अपनी फाइनल एग्‍जाम के लिए स्कूल गई थी। यहां पर एक लड़की यह कहकर नुसरत को छत पर ले गई कि उसकी एक दोस्‍त की पिटाई हो रही है। छत पर पहले से ही चार से पांच लोग मौजूद थे। उन्‍होंने नुसरत से केस वापस लेने का दबाव डाला। जब नुसरत ने मना कर दिया तो उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया गया। नुसरत को 80 प्रतिशत जली हुई हालत में अस्‍पताल लाया गया था। डॉक्‍टर उसका इलाज करने में असमर्थ थे। फिर उसे ढाका मेडिकल कॉलेज हास्पिटल भेजा गया। यहां पर 10 अप्रैल को नुसरत ने दम तोड़ दिया।

फोन पर दर्ज कराया बयान

फोन पर दर्ज कराया बयान

नुसरत ने अपने भाई के मोबाइल फोन पर अपना आखिर बयान दर्ज कराया। नुसरत ने इसमें अपने हमलावरों की पहचान की है। नुसरत ने आखिरी बार कहा था, 'टीचर ने मुझे छुआ है और मैं इस अपराध के खिलाफ अपनी आंखिरी सांस तक लड़ूंगी।'प्रिंसिपल अभी तक कस्‍टडी में है लेकिन जिस ऑफिसर ने नुसरत का वीडियो बनाया था उसका दूसरे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नुसरत के परिवार वालों से ढाका में मुलाकात की है। पुलिस ने घटना में अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनावोंं से जुड़ी हर जानकारी जानें यहां

Comments
English summary
A 19 year old schoolgirl burnt alive in Bangladesh for reporting sexual harassment and her head teacher was sexually harassing her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X