क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी दबाव में सऊदी अरब के प्रिंस सलमान, खाशोगी हत्‍या के लिए जनरल को बताएंगे जिम्‍मेदार!

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब ने जर्नलिस्‍ट जमाल खाशोगी की मौत की बात स्‍वीकार कर ली है। सऊदी अरब ने माना है कि टर्की में रूिथत कांसुलेट में किसी बात पर हुई बहस में खाशोगी की मौत हो गई थी। ब्रिटिश मीडिया की मानें तो अब इस घटना के बाद सऊदी अरब के सुल्‍तान मोहम्‍मद बिन सलमान अमेरिका के दबाव के आगे झुक गए हैं। सलमान इस दबाव में अपने एक जनरल को खाशोगी की मौत के लिए दोषी बताने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वह यह कदम अमेरिका के साथ तनाव से बचने के लिए उठाएंगे। हैरानी की बात है जहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को सऊदी अरब की ओर से दी गई जानकारी विश्‍वसनीय लग रही है तो वहीं बाकी लोगों को इस बात पर शक है कि रियाद से जो भी बातें खाशोगी को लेकर कही गई हैं वे सही भी हैं या नहीं।

jamal-khashoggi

प्रिंस के करीबी हैं जनरल

सऊदी अरब के इंटेलीजेंस हेड जनरल अहमद अल असिरी को उनके पद से हटा दिया गया। उन्‍हें खाशोगी की मौत की खबर सार्वजनिक करने के कुछ पलों बाद ही उनके कार्य से मुक्‍त किया गया। असिरी मोहम्‍मद सलमान के करीबी और उनके सबसे भरोसेमंद सुरक्षा अधिकारी हैं। करीब एक वर्ष पहले जब यमन पर सऊदी अरब ने हवाई हमला किया था तो असिरी उस समय एक एयरफोर्स ऑफिसर थे। असिरी के पास कई ऐसे राज है जिन पर से अगर पर्दा हटा तो फिर सऊदी अरब की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

अमेरिका ने दिया इंटेलीजेंस ऑफिसर को दोष

वॉशिंगटन स्थित अधिकारियों ने पिछले तीनों दिनों में यही बात कही है कि रियाद में एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस्‍तानबुल में सऊदी कांसुलेट में खाशोगी को लालच देकर बुलाया था। माना जा रहा है कि यहां पर उन्‍हें टॉर्चर किया गया और फिर उन्‍हें सुरक्षा अधिकारियों ने मार दिया। लेकिन सऊदी अरब की इंटेलीजेंस एजेंसी इस बात से इनकार करती आ रही है। अब हो सकता है कि सऊदी अरब असिरी को खाशोगी की हत्‍या का दोष दे दे।

Comments
English summary
Saudi crown Prince Mohammed bin Salman appears to bowed to US pressure to blame one of his favoured generals for the death of dissident journalist Jamal Khashoggi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X