क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hajj 2020: इस बार हज यात्रा के नियम हैं काफी सख्त, केवल ये लोग इस बार बन सकते है हाजी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सऊदी अरब सरकार ने इस बार केवल देश के नागरिकों को ही हज करने की अनुमति दी है, कोरोना संकट को देखते हुए इस बार अंतरराष्‍ट्रीय हज यात्रियों को अनुमति नहीं मिली है आपको बता दें कि आम तौर पर हर साल हज यात्रा में करीब 25 लाख लोग शामिल होते हैं। सऊदी अरब सरकार के हज और उमरा मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी करके बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार सीमित हाजियों को ही हज करने की इजाजत होगी, साथ ही इस बार हज यात्रियों के लिए काफी कड़े नियम बनाए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन करना होगा।

करने होंगे सख्ती से नियम का पालन

करने होंगे सख्ती से नियम का पालन

  • सऊदी अरब में रह रहे 70 फीसदी सऊदी और 30 फीसदी गैर-सऊदी लोग केवल यात्रा कर सकेंगे।
  • सिर्फ 1000 लोग ही इस बार हाजी बन सकेंगे।
  • सऊदी में रहने वाले 20 से 50 साल की उम्र वाले गैर-सऊदी नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह पढ़ें: रानी चटर्जी को परेशान करने वाले शख्स के खिलाफ FIR, डिप्रेशन में थी अभिनेत्री

Recommended Video

Hajj 2020: Coronavirus की वजह से इस साल हज पर Saudi Arab नहीं जा सकेंगे Indians | वनइंडिया हिंदी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

  • स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को वरीयता दी जाएगी।
  • सऊदी में रह रहे गैर सऊदी नागरिक हज यात्रा के लिए localhaj.haj.gov.sa पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया छह जुलाई से शुरू हुई है और 10 जुलाई तक रहेगी।
  • गैर-सऊदी नागिरकों का चयन रैन्डमली इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से होगा।
सख्त हैं नियम

सख्त हैं नियम

  • हज के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना बहुत जरूरी।
  • हज से पहले और बाद में क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य।
  • हज के दौरान खाना-ए-काबा को छूने की अनुमति नहीं।
  • तवाफ के दौरान सभी को डेढ़ मीटर की दूरी भी रखनी होगी।
  • सामूहिक नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य।
  • मोना, मुजदलिफा और अराफात तक वो लोग ही जा पाएंगे जिनके पास हज परमिट होगा।
जारी है कोरोना का तांडव

जारी है कोरोना का तांडव

मालूम हो कि यूएई में कोरोना के 683 नए मामलों की पुष्टि हुई, इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 51,540 हो गई है, अब तक 40,297 मरीज ठीक हो चुके हैं, संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 323 हो गई है।

यह पढ़ें: कोरोना वायरस से नसों में जम रहा खून का थक्का, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा: शोधयह पढ़ें: कोरोना वायरस से नसों में जम रहा खून का थक्का, बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा: शोध

Comments
English summary
Saudi opens hajj registration for foreign residents, Here is Selection Process, its really hard.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X