क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खाशोगी मर्डर: तकनीशियन का दावा-जर्नालिस्ट के दूतावास में घुसने के बाद तंदूर जलाने के लिए कहा गया था

Google Oneindia News

तुर्की। अमेरिकी जर्नलिस्‍ट जमाल खाशोगी की मौत के मामले में एक और चौंकाने वाला साक्ष्य सामने आया है। इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को तुर्की एक अदालत को बताया कि उसे सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के दूतावास इमारत में प्रवेश करने के एक घंटे से भी कम समय बाद तंदूर के लिए कहा गया था। यह वही बिल्डिंग है जहां अमेरिकी पत्रकार की हत्या की गई थी।

Saudi consulate worker says light a tandoor oven less than an hour after Jamal Khashoggi entered

वाणिज्य दूतावास में काम करने वाले एक स्थानीय तकनीशियन जेकी डेमीर ने बताया कि, खशोगी के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद मुझे काउंसिल में बुलाया गया था। वहां पांच से छह लोग मौजूद थे। उन्होंने मुझे तंदूर जलाने के लिए कहा था। उस वक्त वहां पर माहौल काफी तनाव पूर्ण था। जब वक्त खाशोगी की हत्या हुई उस समय वाणिज्य दूतावास में 20 से अधिक लोग मौजूद थे।

इसी बीच यूनाइटेड नेशंस (यूएन) की एक नई रिपोर्ट के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस बात के विश्‍वसनीय सुबूत मिले हैं कि खाशोगी की हत्‍या में सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्‍मद बिन सलमान यानी एमबीएस शामिल थे। यूएन ने जिस रिकॉर्डिंग का हवाला दिया है उसे जानने के बाद इस मर्डर को याद करके आपकी रुंह कांप जाएगी। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्‍देल अल-जुबैर ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि रिपोर्ट में कुछ भी नया नहीं है। जुबैर ने ट्वीट कर रिपोर्ट में मौजूद तथ्‍यों को तथ्‍यहीन करार दिया।

यूएन की यह रिपोर्ट बुधवार को जारी हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष अक्‍टूबर में जब खाशोगी की हत्‍या हुई, उससे पहले उनके संदिग्‍ध हत्‍यारे टर्की के इस्‍तानबुल में स्थित सऊदी कांसुलेट में उनका इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट में सऊदी इंटेलीजेंस ऑफिसर माहेर मतरेब का जिक्र है। रिपोर्ट की मानें तो माहेर ने पूछा था, 'क्‍या धड़ को बैग में रखना संभव होगा?' मतरेब, एमबीएस के सीनियर एडवाइजर रह चुके हैं।

मतरेब के सवाल पर सलाह अल-तुबागे ने जवाब दिया, 'नहीं, यह बहुत भारी होगा।' तुबागे गृह मंत्रालय के साथ बतौर फॉरेंसिक डॉक्‍टर काम करते हैं। माना जा रहा है कि तुबागे ने ही खाशोगी के शरीर के टुकड़े किए और शव को ठिकाने लगाया। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि उनके काम को आसान किया जाएगा।

साउथ चाइना सी पर US navy ने घेरा चीन को, तैनात हुए दो सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियरसाउथ चाइना सी पर US navy ने घेरा चीन को, तैनात हुए दो सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर

Comments
English summary
Saudi consulate worker says light a tandoor oven less than an hour after Jamal Khashoggi entered
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X