क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र के भगोड़े ने किया था USA दूतावास के बाहर आत्मघाती विस्फोट, ऐसे हुआ खुलासा

Google Oneindia News

दुबईः सऊदी अरब में दो साल पहले अमेरिकी दूतावास के बाहर आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था। इस धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने कई सबूत इक्ट्ठे किए थे। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर कहा गया है कि अरब के जेद्दाह में अमेरिकी दूतावास के बाहर धमाका करने वाला भारतीय था। इसका नाम फैयास कागजी बताया जा रहा है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के लिए काम करता था।

 Saudi arbia DNA tests confirm Jeddah bomber was Indian usa

वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, "हमें सऊदी अरब अधिकारियों से पुष्टि मिली है कि पिछले साल हमारे द्वारा भेजे गए कागजी के डीएनए नमूने जेद्दाह बॉम्बर से मेल खाते हैं।" बता दें, 4 जुलाई, 2016 को आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसने दो सुरक्षा अधिकारियों घायल हो गए थे।

इस दिन सूबे में दो और धमाके हुए थे। एक कतिफ में शिया मस्जिद के पास और मदीना में मस्जिद-ए-नब्वी के बाहर। इन धमाके में काफी नुकसान हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत को बताया था कि आतंकवाद से जुड़े मामलों में फरारा कग्जी मारा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर ऑक्सीजन कांड: बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की जमानत नामंजूर

भारतीय जांचकर्ताओं का मानना ​​है काग्जी महाराष्ट्र के बीड का रहने वाला था। इसने पुणे की जर्मन बेकरी में बम विस्फोट(2010) और जे एम रोड(साल2012) के धमाके को अंजाम दिया था।
इसके अलावा काग्जी साल 2006 के औरंगाबाद हथियारों के केस में भी आरोप था।

कई जांच एंजेसियां इसकी खोज में लगी थी। सीबीआई द्वारा इंटरपोल की लिस्ट में भी काग्जी का नाम था। काग्जी सीधे 26/11 के हमले में शामिल तो नहीं था लेकिन कहा जाता है कि इसने दस आंतकवादियों को हिंदी सिखाने में मदद की थी।

सिक्युरिटी अफसरों का कहना है कि ये साल 2006 में बंग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान भाग गया था। इस पर पाकिस्तान के कई आंतकवादियों के साथ संबंध रखने का भी आरोप है।

यह भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स के पूर्व प्रमुख इदरीस हसन लतीफ का निधन

Comments
English summary
Saudi arbia DNA tests confirm Jeddah bomber was Indian usa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X