क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी में ड्राइविंग की आजादी: बैन हटा, तो फार्मूला वन कार दौड़ाकर महिला ने किया खुशी का इजहार

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब में दशकों से लगा हुआ महिलाओं के लिए ड्राइविंग बैन आखिरकार रविवार (24 जून) से हट गया। कई महिलाओं ने सऊदी की सड़कों पर अपनी कारें दौड़ाई और जश्न मनाया। मिडिल ईस्ट में सऊदी एक मात्र मुल्क था, जहां महिलाओं के लिए ड्राइविंग बैन थी। हालांकि, मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल सितंबर में ही महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के आदेश दे दिए थे। बैन हटते ही असील अल-अहमद फार्मूला वन कार चलाने वाली पहली महिला सऊदी महिला बन गईं।

फ्रेंच ग्रैंड प्री से पहले दौडाई कार

फ्रेंच ग्रैंड प्री से पहले दौडाई कार

फ्रेंच ग्रैंड प्री से पहले ले कॉस्टेलेट सर्किट में असील को रेन्हो फार्मूला वन कार चलाने का मौका मिला। सऊदी में इस स्पेशल दिन के मौके पर असील ने जमकर रेसिंग कार दौड़ाई और अपनी खुशी का इजहार किया। मोटरस्पोर्ट्स ड्राइवर ने रेसिंग के बाद कहा, 'रेसिंग और मोटरस्पोर्ट्स को मैं बहुत ही छोटी उम्र से पसंद कर रही हूं। फार्मूला वन कार चलाना तो मेरे सपनों से परे था और मुझे लगता था कि यह बिल्कुल असंभव है।'

असील ने कहा...

असील ने कहा...

असील ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वो दिन भी आएगा जब अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरे जुनून के साथ सऊदी की सड़कों पर कारें दौड़ेएगी। बता दें कि सऊदी अरब में मोटरस्पोर्ट में महिलाओं की शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के असील को बहुत बड़ा योगदान है।'

एमबीएस कर रहे हैं क्रांतिकारी परिवर्तन

एमबीएस कर रहे हैं क्रांतिकारी परिवर्तन

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान लगातार अपने मुल्क को रूढ़िवादी कुरीतियों को बाहर निकालने की कोशिश में लगे हैं। बिन सलमान ने 2017 में महिलाओं को ड्राइविंग चलाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद सऊदी में उनका लाइसेंस बनना शुरू हुआ। मोहम्मद बिन सलमान चाहते हैं कि उनके देश की इकनॉमी सिर्फ तेल पर ही निर्भर ना हो। क्राउन प्रिंस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सऊदी में क्रांतिकारी परिवर्तन कर रहे हैं।

Comments
English summary
Saudi Arabian Woman Marks End Of Driving Ban By Getting Behind The Wheel Of Formula One Car
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X