क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब की नेशनल एयरलाइंस ने कनाडा जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइट्स को किया कैंसिल

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब के नेशनल एयरलाइंस सउदिया ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह 13 अगस्‍त से टोरंटो से आने वाली और टोरंटो जाने वाली सभी फ्लाइट्स को सस्‍पेंड कर रहा है। सऊदी अरब और कनाडा के बीच इस समय राजनयिक संकट चल रहा है और इसी संकट की वजह से सऊदी अरब ने यह फैसला किया है। सऊदी अरब सरकार ने यह ऐलान भी किया है कि वह कनैडियन यूनिवर्सिटीज की स्‍पॉन्‍सरशिप से वहां के कॉलेजों और स्‍कूलों पढ़ रहे अपने सभी छात्रों को वापस बुलाएगी। इसके अलावा सरकार ने फैसला किया है कि वह कनाडा के लिए दी जाने वाली सभी ट्रेनिंग, स्‍कॉलरशिप्‍स और फेलॉशिप्‍स को भी खत्‍म कर देगी।

saudia-arabia-canada

स्‍कूल और कॉलेजों से भी बुलाए जाएंगे छात्र

कनाडा के स्‍कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले तमाम इंस्‍टीट्यूट्स में ज्‍यादातर छात्र किंग अब्‍दुल्‍ला स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत वहां पर हैं। स्‍कॉलरशिप्‍स में ट्यूशन फीस, फ्लाइट और रहने का खर्च और यहां तक की छात्रों को दिया जाने वाला स्‍टाइपेंड भी शामिल है। सऊदी अरब की सरकार ने कनाडा के राजदूत डेनिक होराक को अपने यहां से निकाल दिया है। इसके साथ ही ओट्टावा में अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया गया है। कनाडा की ओर से बयान दिया गया था कि 'सऊदी अरब में वह सिविल सोसायटी में होने वाली गिरफ्तारियों और यहां पर महिलाओं के अधिकारों को लेकर खासे चिंतित हैं।' कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने होराक के निष्‍कासन पर अपनी चिंता जताई है। उन्‍होंने कहा है कि कनाडा हमेशा से दुनियाभर में मानवाधिकारों के संरक्षण जिसमें महिलाओं के अधिकार और अभिव्‍यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा। शुक्रवार को कनाडा के ग्‍लोबल अफेयर्स डिपार्टमेंट की ओर से विवादित ट्वीट किया गया था। यह डिपार्टमेंट देश के डिप्‍लोमैटिक और काउंसलर रिश्‍तों की देखरेख करता है। इस ट्वीट में सऊदी अरब की अथॉरिटीज से अपील की गई थी कि वह समर बदवाई और दूसरे गिरफ्तार लोगों को रिहा करे।

Comments
English summary
Saudi Arabia's national airline Saudia suspends light operations to and from Canada from August 13 amid diplomatic row.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X