क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभी नहीं जा पाएंगे सऊदी अरब: भारत-पाकिस्तान समेत 20 देशों के यात्रियों की एंट्री पर बैन

सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारत पाकिस्तान समेत 20 देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

Google Oneindia News

रियाद: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारत पाकिस्तान समेत 20 देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सऊदी अरब सरकार ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए 20 देशों से आने वाले यात्रियों की देश में एंट्री पर बैन लगाने का फैसला किया है। सऊदी अरब सरकार का ये फैसला कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों और इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नये स्ट्रेन आने की वजह से लिया गया है।

flight

अभी नहीं जा पाएंगे सऊदी अरब

सऊदी अरब सरकार ने 20 देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सऊदी सरकार ने कहा है कि डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, राजनयिकों और सऊदी अरब के यात्रियों के आने पर छूट बनी रहेगी। सऊदी अरब सरकार के इस फैसले का भारत पर व्यापक असर पड़ने वाला है। क्योंकि, भारत के लाखों कामगर सऊदी अरब में रहते हैं। हालांकि, सऊदी अरब सरकार ने ये भी कहा है कि 20 देशों के यात्रियों पर लगाया गया ये प्रतिबंध कम समय के लिए है। सऊदी अरब के पड़ोसी देंशों UAE, इजिप्ट, लेबनान और टर्की से आने वाले यात्रियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

किन देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध

सऊदी सरकार के मुताबिक भारत पाकिस्तान समेत सऊदी अरब के पड़ोसी देशों के साथ ही ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, स्वीडन, अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, इंडोनेशिया, जापान और स्वीटजरलैंड के यात्रियों पर भी अल्पकालिक प्रतिबंध लगाया गया है। सऊदी अरब के वो नागरिक जो अभी किसी दूसरे देश में हैं उन्हें सऊदी आने की इजाजत दी गई है। वहीं, किसी दूसरे देश के नेताओं और राजनयिकों को भी देश आने की इजाजत दी गई है।

सऊदी अरब में अलर्ट पर सरकार

सऊदी अरब के हेल्थ मिनिस्टर Tawfiq al-rabiah ने रविवार को अपने देश की जनता के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर सऊदी अरब के लोगों ने हेल्थ प्रोटोकॉल को दरकिनार किया तो सऊदी अरब में एक बार फिर से कोरोना वायरस कहर बरपा सकता है।

सऊदी अरब में अभी तक कोरोना वायरस के 3 साथ 68 हजार मरीज मिले हैं। जिनमें करीब 6400 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। सऊदी अरब में कोरोना वायरस का ये आंकड़ा बाकी के खाड़ी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। हालांकि, जनवरी महीने में सऊदी अरब में हर दिन 100 से कम ही कोरोना मरीज मिल रहे थे मगर फरवरी के शुरूआती दो दिनों में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। 2 फरवरी को सऊदी अरब में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिसके बाद सऊदी सरकार ने 20 देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है।

रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V 92% तक प्रभावी, सामने आए अंतिम दौर के ट्रायल के रिजल्टरूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V 92% तक प्रभावी, सामने आए अंतिम दौर के ट्रायल के रिजल्ट

Comments
English summary
Saudi Arabia has decided to ban flights coming from 20 countries including India Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X