क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब की महिलाओं के लिए एतिहासिक दिन, 10 महिलाओं को मिले ड्राइविंग लाइसेंस

सऊदी अरब ने एक एतिहासिक कदम उठाते हुए, सोमवार को 10 महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया है। पिछले हफ्ते सऊदी के किंग सलमान ने महिलाओं के लिए ड्राइविंग बैन को खत्‍म करने का ऐलान किया था। उनके ऐलान को तीन वर्ष पूरे होने के मौके से तीन हफ्ते पहले ही सऊदी अरब ने यह बड़ा कदम उठाया है।

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब ने एक एतिहासिक कदम उठाते हुए, सोमवार को 10 महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया है। पिछले हफ्ते सऊदी के किंग सलमान ने महिलाओं के लिए ड्राइविंग बैन को खत्‍म करने का ऐलान किया था। उनके ऐलान को तीन वर्ष पूरे होने के मौके से तीन हफ्ते पहले ही सऊदी अरब ने यह बड़ा कदम उठाया है। अभी तक सऊदी अरब दुनिया का अकेला ऐसा देश था जहां पर महिलाओं को ड्राइविंग की परमीशन नहीं थी लेकिन अब 24 जून से यह स्थिति बदल जाएगी।

अगले हफ्ते जारी होंगी 2,000 लाइसेंस

अगले हफ्ते जारी होंगी 2,000 लाइसेंस

अगले हफ्ते यहां पर करीब 2,000 लाइसेंस महिलाओं के लिए जारी किए जाएंगे। सऊदी अरब के सूचना मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। सऊदी अरब की आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी की ओर से कहा गया है, 'जनरल डायरेक्‍टोरेट ऑफ ट्रैफिक ने महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति देने वाले लाइसेंस, जिन्‍हें सऊदी गणराज्‍य की ओर से मान्‍यता मिली है, आज से जारी करने शुरू कर दिए हैं।' सऊदी की ऐसे महिलाएं, जिनके पास दूसरे देशों जैसे यूके, लेबनान और कनाडा की ओर से जारी ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही हैं, लाइसेंस लेने से पहले छोटा सा टेस्‍ट देना पड़ेगा। इसके बाद इन्‍हें सऊदी अरब में ड्राइविंग का अधिकार मिल जाएगा।

17 लोग हिरासत में

17 लोग हिरासत में

सऊदी अरब में महिलाओं की शिकायत थी कि उन्‍हें महंगे ड्राइवर हायर करने पड़ते है या फिर टैक्‍सी का प्रयोग करना पड़ता है या फिर उन्‍हें बाहर जाने के लिए घर के किसी पुरुष सदस्‍य पर निर्भर रहना पड़ता है। महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार दिलाने के लिए यहां पर कई महिलाओं ने काफी दिनों तक कैंपेन भी किए थे। रविवार को इसी कैंपेन की वजह से 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सरकारी वकील का कहना है कि इन लोगों को सुरक्षा और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ एक केस भी दर्ज हुआ है। वहीं आठ लोगों को अस्‍थायी तौर पर रिहा कर दिया गया है। जबकि पांच पुरुषों और चार महिलाओं को अभी हिरासत में रखा गया है।

 लेकिन अभी बदलने होंगे कई नियम

लेकिन अभी बदलने होंगे कई नियम

हालांकि अभी इस देश में कई बदलाव आने बाकी है। सऊदी अरब शायद दुनिया का पहला ऐसा देश होगा जहां पर है जहां पर महिलाओं को बैंक अकाउंट तक खोलने के लिए अपने पति से इजाजत लेनी पड़ती है। अगर वह अपने पति से इजाजत नहीं लेती तो फिर उन्‍हें इसकी मंजूरी ही नहीं मिलेगी। अथॉरिटीज का मानना है कि अगर महिलाओं के पास ज्‍यादा पैसा होगा तो वह अपराध की ओर बढ़ जाएंगी इसके अलावा सऊदी अरब में म्‍यूजिक को एक लीगल स्‍टेटस दिया गया है। यानी जहां दुनिया के बाकी देश संगीत का आनंद उठाते हैं, यहां पर इसे कानूनी श्रेणी में रखकर इसे आंका जाता है। लेकिन वहीं इस देश में इस बात पर भी सख्‍त पाबंदी है कि किसी को भी म्‍यूजिक सिखाने के लिए म्‍यूजिक क्‍लासेज नहीं होंगी।

Comments
English summary
Saudi Arabia has issued licenses to 10 woman drivers on Monday. Last year King Salman took a decision of allowing women to drive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X