क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल पीएम नेतन्‍याहू ने बताया सऊदी अरब ने एयर इंडिया को दी एयर स्‍पेस प्रयोग करने की मंजूरी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने सोमवार को जानकारी दी है कि सऊदी अरब ने एयर इंडिया को तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट्स के लिए अपने एयरस्‍पेस का प्रयोग करने की इजाजत दे दी है। इसके अलावा तेल अवीव से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट्स के लिए भी एयर इंडिया सऊदी अरब का एयर स्‍पेस प्रयोग कर सकेगी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने सोमवार को जानकारी दी है कि सऊदी अरब ने एयर इंडिया को तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट्स के लिए अपने एयरस्‍पेस का प्रयोग करने की इजाजत दे दी है। इसके अलावा तेल अवीव से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट्स के लिए भी एयर इंडिया सऊदी अरब का एयर स्‍पेस प्रयोग कर सकेगी। नेतन्‍याहू ने यह जानकारी अमेरिकी दौरे पर गए इजरायली मीडिया को बातचीत के दौरान दी। नेतन्‍याहू, अमेरिकी दौरे पर गए हैं और यहां पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से उनकी मुलाकात होनी है। इससे पहले जब ऐसी खबरें इजरायल की मीडिया की ओर से दी गई थी तो सऊदी अरब की ओर से साफ इनकार कर दिया गया था।

netanyahu-saudi-arabia-air-india.jpg

सऊदी अरब खामोश
नेतन्‍याहू के इस जानकारी पर अभी तक न तो सऊदी अरब की ओर से कोई पुष्टि की गई है और न ही एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। सऊदी अरब, इजरायल को मान्‍यता नहीं देता है और पिछले 70 वर्षों से उसने अपना एयरस्‍पेस इजरायल जाने वाली फ्लाइट्स के लिए बंद किया हुआ है। सऊदी अरब के इस कदम से इजरायल और सऊदी साम्राज्‍य के बीच काफी तनातनी रहती है। सऊदी अरब और इजरायल दोनों ही अमेरिका के साझीदार हैं और इस क्षेत्र में ईरान के बढ़ते प्रभाव की वजह से सऊदी अरब खासा चिंतित है। पिछले माह एयर इंडिया की ओर से ऐलान किया गया था कि उसने दिल्‍ली और तेल अवीव के बीच हफ्ते में तीन बार फ्लाइट्स की योजना बनाई है। लेकिन सऊदी अरब की जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन की ओर से इस बात से इनकार कर दिया गया था कि उसे इस तरह की कोई मंजूरी मिली है। इजरायल के अखबार द हेरात्‍ज की ओर से सात फरवरी को सबसे पहले खबर ब्रेक की गई थी और इसमें कहा गया था कि सऊदी अरब ने एयर इंडिया को तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्‍पेस प्रयोग करने की मंजूरी दे दी है। कुछ ही घंटों के अंदर सऊदी अरब ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया।

इजरायल का सफर होगा सस्‍ता
अभी तक इजरायल की एयरलाइंस ईआई एआई की ओर से मुंबई से हफ्ते में चार बार तेल अवीव के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट की जाती है। इस फ्लाइट को तेल अवीव पहुंचने में करीब सात घंटे का समय लगता है क्‍योंकि यह फ्लाइट इटोपिया के रास्‍ते होते हुए जाती है। अगर सऊदी अरब, भारत की इजरायल जाने वाली फ्लाइट्स को अपना एयरस्‍पेस प्रयोग करने की इजाजत देता है तो फिर दूरी कम होती और सात घंटे का सफर सिर्फ पांच घंटे का ही रह जाएगा। इससे ईधन के दाम कम होते और टिकट भी सस्‍ते हो सकते हैं।

Comments
English summary
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has told that Saudi Arabia has given Air India overflight rights for its Israel routes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X