क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन से मिसाइल टेक्‍नोलॉजी खरीद रहा सऊदी अरब, खबर से अमेरिका में हड़कंप

Google Oneindia News

बीजिंग। सऊदी अरब, चीन से मिसाइल टेक्‍नोलॉजी खरीद रहा है और इस खबर से अमेरिका के कान खड़े हो गए हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी अरब बैलेस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए चीन से टेक्‍नोलॉजी खरीद रहा है। रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि इस बात की खबर अमेरिकी सरकार ने कांग्रेस के अहम सदस्‍यों को भी नहीं दी है।

saudi-arabia-china.jpg

ट्रंप प्रशासन ने छुपाई जानकारी

अमेरिकी चैनल सीएनएन की ओर से पब्लिश एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार के पास ऐसी इंटेलीजेंस है जो दोनों देशों के बीच हो रहे टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर से जुड़ी है। लेकिन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन ने शुरुआत में इस जानकारी को अमेरिकी कांग्रेस से भी साझा नहीं किया था। अमेरिकी राष्‍ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार जेफ स्‍टेसी जो पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी काम कर चुके हैं, उन्‍होंने इस रिपोर्ट को चौंकाने वाला बताया है। उन्‍होंने कहा है कि यह रिपोर्ट काफी महत्‍वपूर्ण है और कई मायनों में चौंकाती भी है।

राष्‍ट्रपति ट्रंप से सवाल

स्‍टेसी ने कहा, 'जो सवाल सबसे अहम है, वह है क्‍या प्रशासन को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी? क्‍या वह भी इन सबमें शामिल थे, कितनी जानकारी सऊदी की तरफ से दी गई थी और उन्‍होंने अब क्‍या फैसला लिया है?' यह खबर ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस और व्‍हाइट हाउस के बीच रिश्‍ते सऊदी अरब की वजह से ही खराब होते जा रहे हैं। अमेरिकी सीनेटर्स का एक ग्रुप सऊदी को होने वाले हथियारों की बिक्री को रोकने की कोशिशें कर रहा है। पिछले वर्ष अमेरिकी जर्नलिस्‍ट जमाल खाशोगी की हत्‍या के बाद से ही सऊदी अरब को लेकर अमेरिकी कांग्रेस का रुख काफी सख्‍त है। ट्रंप की ओर से पिछले माह कांग्रेस को नजरअंदाज करते हुए सऊदी अरब के लिए आठ बिलियन डॉलर की हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी है।

Comments
English summary
Saudi Arabia buying new missile technology from China and experts in US are calling it alarming.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X