क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब में राजकुमारों पर देशद्रोह के आरोपों, घर से तीन राजकुमारों को लिया गया हिरासत में

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब के शाही परिवार के तीन सदस्‍यों जिसमें दो सीनियर राजकुमार शामिल हैं, उन्‍हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी मीडिया की तरफ से शुक्रवार को दी गई इस जानकारी के मुताबिक इस नए घटनाक्रम के बाद इस बात की तरफ इशारा मिलता है कि क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान (एमबीएस) अब और शक्तिशाली हो गए हैं। सऊदी अरब के प्रिंस अहमद बिन अब्‍दुल्‍लाजीज अल-सौद जो किंग सलमान के भाई हैं और उनके भतीजे प्रिंस मोहम्‍मद बिन नयाफ को उनके घरों से शुक्रवार तड़के रॉयल गार्ड्स ने हिरासत में ले लिया।

mbs

लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहे MBS

अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया और इन्‍हें कस्‍टडी में ले लिया गया है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की तरफ तरफ से भी हिरासत के बारे में बताया गया है कि। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने बताया है कि प्रिंस नयाफ के छोटे भाई प्रिंस नवाफ बिन नयाफ को भी डिटेन किया गया है। सऊदी अथॉरिटीज की तरफ से इस घटनाक्रम पर कोई भी टिप्‍पणी करने से फिलहाल इनकार कर दिया गया है। एमबीएस ने पिछले कुछ दिनों में सऊदी के प्रतिष्ठित मौलवियों और कार्यकर्ताओं के अलावा कुछ राजकुमारों और बिजनेस क्‍लास के कुछ नामी लोगों पर पिछले कुछ दिनों में एक्‍शन लिया है। एमबीएस, अक्‍टूबर 2018 में जर्नलिस्‍ट और उनके आलोचक जमाल खाशोगी की हत्‍या को लेकर पहले ही अंतरराष्‍ट्रीय दबाव को झेलने पर मजबूर हैं। जून 2017 में एमबीएस ने प्रिंस नयाफ को बाहर कर दिया था और वह उस समय सऊदी के क्राउन प्रिंस थे। इसके अलावा उनके पास देश का गृह मंत्रालय भी था। बताया गया था कि एमबीएस अरब देशों में सबसे ताकतवर राजशाही के उत्‍तराधिकारी बनना चाहते हैं और इसलिए उन्‍होंने यह कदम उठाया है।

Comments
English summary
Saudi Arabia: 3 princes detained and accused of treason.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X